टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा

DESK: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं वनडे सीरीज के लिए BCCI ने स्कवॉड का ऐलान किया। जिसके के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। BCCI  ने स्क्वॉड के ऐलान के दौरान बताया था कि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से मुंबई में होने वाली वनडे मैच के पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। वहीं उनके गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे। 


दरअसल, BCCI ने जब सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया था तो बताया था कि रोहित पारिवारिक कारणों से मुंबई में आयोजित होने वाले पहले वनडे में भाग नहीं लेंगे। वहीं अब खुलासा हुआ है कि रोहित इस मैच में मैदान में नहीं उतरने के पीछे की वजह उनके साले की शादी है। जानकारी के अनुसार रोहित ने वाइफ रितिका सजदेह के भाई कुणाल सजदेह की शादी में शामिल होने के कारण पहले वनडे में नहीं खेलने का फैसला लिया है। कुणाल की शादी मेकअप आर्टिस्ट अनीशा शाह के साथ हो रही है।


बता दें कि, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वहीं टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना है। जिसका आगाज 17 मार्च यानि शुक्रवार से होगा। मैच का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे।


वहीं रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम का कमान स्टार ऑलराउंडर किक्रेटर हार्दिक पांड्या संभालेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी पांड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है। वहीं दूसरे वनडे से रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। भारत और ऑस्टेलिया के बीच दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।


टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के संभावित वनडे स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशेन, मिशेल मार्श, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क,  सीन एबॉट, एश्टन एगर और एडम जैम्पा।