ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा, इलाज के दौरान मौत; परिजनों में मचा कोहराम

ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा, इलाज के दौरान मौत; परिजनों में मचा कोहराम

NALANDA : बिहार के नालंदा से एक सड़क हादसे की खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। यह मामला नालंदा मोड़ के समीप का बताया जा रहा है। जहां  तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।


वहीं, इस घटना के बाद जख्मी को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर,  मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक अपने तीन भाई -बहन में मांझिल था। मृतक नालंदा थाना इलाके के सरिलचक गांव निवासी श्रवण कुमार का 23 वर्षीय पुत्र रंजन वर्मा उर्फ सोनू था। 


परिजन ने बताया कि, यह घर का सामान लाने बाजार जा रहा था। इसी दौरान मोड़ पर ट्रक ने धक्का मार दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।  इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। 


उधर, घटना को लेकर पावापुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को  सौंप दी गई है। फिलहाल इस मामले का छानबीन किया जा रहा है। आवेदन लेकर संबंधित थाना को भेज दिया गया है। अब इस मामले की जांच वहां के थाना के तरफ से की जायेगी। उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।