तेजस्वी के विधायक की बढ़ सकती है मुसीबत, BJP ने घेरा तो शमीम अहमद बोले.. केस खत्म हो चुका

तेजस्वी के विधायक की बढ़ सकती है मुसीबत, BJP ने घेरा तो शमीम अहमद बोले.. केस खत्म हो चुका

PATNA : चुनावी हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज केस छिपाने का आरोप झेल रहे नरकटिया से आरजेडी विधायक डॉक्टर समीम अहमद की मुसीबत बढ़ सकती है. शमीम अहमद के खिलाफ निर्वाचन विभाग के सामने बीजेपी ने शिकायत दर्ज की है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आरजेडी विधायक ने अपने ऊपर दर्ज केस की जानकारी चुनावी हलफनामे में छिपाई.

हालांकि नरकटिया से आरजेडी विधायक डॉक्टर समीम अहमद ने दावा किया है कि उनके ऊपर जिस केस की बात कही जा रही है वह खत्म हो चुका है. आरजेडी विधायक का कहना है कि उन्होंने शपथ पत्र में केस के बारे में जानकारी इसलिए नहीं दी क्योंकि यह मामला खत्म हो चुका है. वकीलों की सलाह पर उन्होंने चुनावी हलफनामे में इसकी जानकारी नहीं दी.

जबकि बीजेपी की दलील इस मामले में दूसरी है. बीजेपी का कहना है कि आरजेडी विधायक के ऊपर चल रहा केस खत्म नहीं हुआ है. बीजेपी का कहना है कि कोई भी मामला कोर्ट से खत्म होता है ना कि थाने से. मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है. थाने को किसी केस को खत्म करने का अधिकार नहीं है. बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि साल 2016 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी और आरजेडी सरकार में शामिल थी तब दबाव बनाकर थाने से मामला रफा-दफा करा दिया गया था. बीजेपी का आरोप है कि वर्ष 2015 में आरजेडी विधायक के खिलाफ जो केस दर्ज हुआ था उसका रिकॉर्ड तक थाने में मौजूद नहीं है.