रेल मंत्री पीयूष गोयल के दावे की तेजस्वी ने खोल दी पोल, रेल एक्सीडेंट में मौत नहीं होने का दावा निकला झूठा

रेल मंत्री पीयूष गोयल के दावे की तेजस्वी ने खोल दी पोल, रेल एक्सीडेंट में मौत नहीं होने का दावा निकला झूठा

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के दावे की पोल खोल कर रख दी है। पीयूष गोयल ने यह दावा किया था कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में रेल दुर्घटना की वजह से किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई। पीयूष गोयल ने बुधवार को ट्वीट किया था कि 166 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में किसी भी रेल यात्री की मौत दुर्घटना की वजह से नहीं हुई। 


तेजस्वी यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के इस दावे को गलत बताते हुए 3 फरवरी 2019 को सीमांचल एक्सप्रेस के हादसे की याद दिलाई है। पीयूष गोयल को रिट्वीट करते हुए जवाब दिया है कि बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई और रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा भी दिया।


3 फरवरी 2019 को बिहार के जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी जबकि 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए थे। यह हादसा हाजीपुर बछवाड़ा रेल खंड के महनार और सहदोई स्टेशन के बीच सहदेई बुजुर्ग के पास हुआ था। हादसे में ट्रेन की 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। पीयूष गोयल ने भले ही रेल एक्सीडेंट में किसी की मौत नहीं होने का दावा कर दिया हो लेकिन तेजस्वी ने इस घटना की याद दिला कर उनकी जुबान बंद कर दी है।