तेजस्वी ने पूछा- क्या लाशों के ढ़ेर पर चुनाव करवाएंगे नीतीश कुमार और बीजेपी

तेजस्वी ने पूछा- क्या लाशों के ढ़ेर पर चुनाव करवाएंगे नीतीश कुमार और बीजेपी

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने पूछा है कि क्या नीतीश कुमार और बीजेपी लाशों के ढ़ेर पर चुनाव कराएंगे?


तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के आवास से चंद कदमों की दूरी पर पीएमसीएच है, एनएमसीएच है लेकिन उन्होनें लॉकडाउन के में एक बार भी वहां जाने की जहमत नहीं उठायी। वहां जाकर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश नहीं की। कोरोना के मरीजों के लिए जहां तक वेंटिलेटर का सवाल है, बिहार की आबादी के मुताबिक डबल इंजन की सरकार ने इतने वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए हैं क्या ?


तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार का सारा ध्यान चुनाव पर है। कोरोना मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। देश में कोरोना जांच की सबसे धीमी रफ्तार बिहार में है। जिनमे कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं उनकी भी जांच नहीं हो पा रही है। सरकार के डोर टू डोर स्क्रीनिंग के दावों का क्या हुआ , कहा गये वो आंकड़े ? दूसरे प्रदेश से आए लोगों का जांच हुई की नहीं। लगभग 30 लाख मजदूर बिहार लौटे है उनकी जांच भी करानी है उन्हें रोजगार भी देना है लेकिन सरकार सब जगह फेल्योर है।