तेजस्वी यादव का ये हाल: पारा मेडिकल छात्रों को समस्या बताने अधिकारी के पास भेजा, ऑफिसर ने धक्के मरवा कर निकाला, कहा-जेल भेज देंगे

तेजस्वी यादव का ये हाल: पारा मेडिकल छात्रों को समस्या बताने अधिकारी के पास भेजा, ऑफिसर ने धक्के मरवा कर निकाला, कहा-जेल भेज देंगे

PATNA: बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रत्यय अमृत अपने चेंबर से पारा मेडिकल छात्रों को धक्के मरवा कर बाहर निकलवाते दिख रहे हैं. पारा मेडिकल छात्र उनके सामने हाथ जोड़ कर गुहार लगा रहे हैं. जवाब में प्रत्यय अमृत बोल रहे हैं-“आंदोलन करके देख लो मेरे सामने, जेल भेज देंगे. कर के देख लो आंदोलन. बाहर निकलो, लीव माई रूम.” खास बात ये है कि पारा मेडिकल छात्र अपनी समस्याओं को लेकर पहले बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के पास गये थे. तेजस्वी यादव ने उन्हें अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के पास अपनी समस्या बताने के लिए भेजा था।


क्या है वीडियो में?

इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल हुआ है. फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन उसमें जो कुछ रिकार्ड है हम वह आपको बता रहे हैं. इस वीडियो में एक कमरा दिख रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार लिखा हुआ है. एक फ्रेम में विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी दिख रहे हैं. उनके टेबुल से काफी दूर छात्र बैठे दिख रहे हैं।


इस वीडियो में पारा मेडिकल छात्र कह रहे हैं-“सर, सब आपके हैंड में है. सर, हम हाथ जोड़ कर प्रार्थना करेंगे कि 10 से आंदोलन करना मजबूरी है हमारी. अगर आप नहीं चाहेंगे तो कुछ नहीं होगा सर.” 


इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत बोलते हुए सुने जा रहे हैं-“10 से आंदोलन करके देख लो, मेरे टाइम में. जेल भेज देंगे.” उसके बाद छात्र फिर बोलते हुए नजर आ रहे हैं-“आप चाहेंगे हमलोग कुछ नहीं करेंगे.” उसके बाद फिर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की आवाज आती है-“मैं जो कह रहा हूं उतना सुनो. ये सब ड्रामा कहीं औऱ जाकर करना. मेरे सामने ये सब ड्रामा नहीं. कर के देख लो आंदोलन. मैं कह रहा हूं.”


इस बीच छात्र फिर बोलते हुए दिख रहे हैं-“हम लोगों का शौक नहीं है सर.” उसके बाद प्रत्यय अमृत औऱ भड़कते हुए दिख रहे हैं. उनकी आवाज आती है-“शौक नहीं है तो करके देख लो. मैं कह रहा हूं, जाओ. बाहर निकलो. बाहर निकलो यहां से.”  छात्र इस दौरान सॉरी सर बोलते हुए सुने जा रहे हैं. लेकिन आपे से बाहर हुए अपर मुख्य सचिव बोले जा रहे हैं-“बाहर निकलो, लीव माई रूम. बदतमीजी नहीं, बाहर निकलो. लीव माई रूम, आई सेड.”


इस बातचीत के दौरान पारा मेडिकल छात्र लगातार सॉरी, सॉरी बोले जा रहे हैं. लेकिन आपे से बाहर हुए अपर मुख्य सचिव उन्हें बाहर निकालने का आदेश दे रहे हैं. इसी दौरान एक पुलिस वर्दी धारी के साथ सिविल ड्रेस में मौजूद एक अन्य व्यक्ति छात्रों को धक्के देकर बाहर निकालते देखे जा रहे हैं. हाथ जोड़ कर सॉरी, सॉरी कर रहे छात्रों को आखिरकार बाहर निकाल ही दिया गया।


तेजस्वी का ये हाल

बता दें कि बिहार के सरकारी कॉलेजों में पारामेडिकल छात्र कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. कॉलेजों में पढ़ाई नहीं होने, परीक्षा औऱ रिजल्ट समय पर नहीं निकलने और हॉस्टल नहीं होने जैसी समस्याओं से जूझ रहे छात्रों ने 10 मई से आंदोलन का एलान कर रखा था. इसी बीच वे डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे. डिप्टी सीएम के यहां से छात्रों को कहा गया कि वे स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से मिलकर अपनी समस्या को सुनायें. अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के चेंबर में जो कुछ हुआ उसका वीडियो वायरल है।