तेजप्रताप से गर्मजोशी से मिले PUSU उपाध्यक्ष निशांत; खूब हुआ फोटोशूट, लगे लालू यादव जिंदाबाद के नारे

तेजप्रताप से गर्मजोशी से मिले PUSU उपाध्यक्ष निशांत; खूब हुआ फोटोशूट, लगे लालू यादव जिंदाबाद के नारे

PATNA : लालू के लाल और छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव से पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के उपाध्यक्ष निशांत ने मुलाकात की। इस दौरान खासी गर्मजोशी दिखी। निशांत के साथ पहुंचे समर्थकों ने लालू यादव जिंदाबाद और तेज प्रताप यादव जिंदाबाद के खूब नारे लगाए।

PUSU चुनाव में  उपाध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर के बाद छात्र राजद के निशांत ने बाजी मारी थी। उन्हें पांचवें राउंड के बाद 2910 वोट मिले। निशांत ने छात्र लोजपा के प्रियरंजन को हराया जिन्होनें 2209 वोट हासिल किए।

PUSU चुनाव की सबसे खास बात ये है कि आरजेडी और पप्पू यादव की JACP ने जेडीयू और एबीवीपी के वर्चस्व को तोड़ दिया। पिछले साल के चुनाव में सेंट्रल पैनल पर पूरी तरह जदयू और एबीवीपी का कब्जा रहा था। छात्रसंघ जदयू ने अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी जबकि एबीवीपी ने उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पद हासिल किया था। लेकिन इस बार केवल महासचिव पद पर एबीवीपी कैंडिडेट काबिज हो सकी। बाकी सभी पदों पर विरोधियों ने कब्जा जमाया ।