तेजस्वी से नहीं संभल रहा विभाग ! सदर अस्पताल की बत्ती गुल, अंधेरे में मरीजों का नब्ज टटोल रहे डॉक्टर

तेजस्वी से नहीं संभल रहा विभाग ! सदर अस्पताल की बत्ती गुल, अंधेरे में मरीजों का नब्ज टटोल रहे डॉक्टर

SASARAM : बिहार में 10 अगस्त 2022 को महागठबंधन की सरकार बनी। सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने कंधों पर लिया। इसके बाद वह लगातार इस विभाग में सुधार को लेकर बैठक और औचक निरीक्षण करते नजर आते हैं। लेकिन इसके बावजूद अभी भी उनके आशा अनुरूप सुधार इस विभाग में नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सासाराम सदर अस्पताल से निकल कर सामने आ रहा है। यहां स्वास्थ्य महकमे की बड़ी खामी निकल कर सामने आई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, सासाराम सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज करवाने आए मरीजों को इलाज के लिए डॉक्टरों का काफी मस्कत उठानी पड़ रही है। डॉक्टर अंधेरे में ही नब्ज टटोलने का कार्य कर रहे हैं। यहां पिछले कई दिनों से बिजली गुल है और जनरेटर भी खराब पड़ा है। इसी वजह से मरीजों के साथ ही साथ डॉक्टरों को भी उमस भरी गर्मी में अंधेरे में ही नब्ज टटोलने का कार्य जारी है। अब इस पुरे मामले का एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें डॉक्टर अंधेरे में मरीज का इलाज टॉर्च जलाकर कर रहे हैं। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 


इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मरीज इलाज करवाने सदर अस्पताल पहुंचता है और वहां मौजूद डॉक्टर अंधरे में ही इलाज  करने का सिलसिला जारी है। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि आधे घंटे हो गए बिजली गुल है जनरेटर खराब है मरीजों की लंबी कतार के बीच इलाज करना मजबूरी बना हुआ है।


इधर, इलाज कराने पहुंचे मरीज ने बताया कि- यहां अंधेरे में इलाज किया जा रहा है ना तो बिजली है और जनरेटर खराब पड़ा हुआ है। गर्मी में मर्जी की लंबी कतारों के बीच मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है। लेकिन अस्पताल प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं होने से व्यवस्था पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं।