तीसरे मोर्चे की कवायद: KCR ने पहले पूछा नहीं अब नीतीश-तेजस्वी को भेजा बुलावा, 17 को गैर बीजेपी-गैर कांग्रेस नेताओं का जुटान

तीसरे मोर्चे की कवायद: KCR ने पहले पूछा नहीं अब नीतीश-तेजस्वी को भेजा बुलावा, 17 को गैर बीजेपी-गैर कांग्रेस नेताओं का जुटान

PATNA: पिछले दिनों तेलंगाना के सीएम केसीआर ने अपनी मेगा रैली में न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुलावा भेजा था और ना ही तेजस्वी यादव को ही बुलाया। जिसको लेकर बिहार में खुब सियासत हुई थी। लेकिन अब केसीआर ने बीजेपी और कांग्रेस से अलग देश में तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद तेज कर दिया है।आने वाली 17 फरवरी को KCR ने एक आम सभा बुलाई है जिसमें बीजेपी और कांग्रेस को छोड़ नीतीश, तेजस्वी और ललन सिंह समेत तमाम दलों के नेताओं को बुलावा भेजा है। गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस के इस कार्यक्रम में जेडीयू और आरजेडी शामिल हो रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार के शामिल होने पर संशय की स्थिति है।


दरअसल, 17 फरवरी को तेलंगाना के नए सचिवालय भवन का उद्घाटन होना है। इस कार्यक्रम के बाद केसीआर ने एक आम सभा भी बुलाई है। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को न्योता दिया है। जानकारी के मुताबिक केसीआर के इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने अपनी दिलचस्पी तो दिखाई है लेकिन वे जाएंगे या नहीं इसपर अभी संशय की स्थिति है। हालांकि तेजस्वी यादव और ललन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।


इस कार्यक्रम को लेकर तेलंगाना CMO की तरफ से जो ट्वीट किया गया है, बताया गया है कि बाबा साहेब बीआर अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अम्बेडकर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। तेलंगाना सचिवालय के उद्घाटन के बाद सिकंदराबाद में बड़ी पब्लिक मीटिंग भी की जाएगी। इसमें यह सभी नेता शामिल होंगे। केसीआर ने पिछले दिनों अपनी मेगा रैली में बिहार के नेताओं को तो नहीं पूछा था लेकिन इस बार इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी और कांग्रेस को बड़ा मैसेज देने जा रहे हैं।