विधान परिषद के लिए JDU और BJP उम्मीदवारों का नामांकन, CM नीतीश के साथ सुशील मोदी भी पहुंचे

विधान परिषद के लिए JDU और BJP उम्मीदवारों का नामांकन, CM नीतीश के साथ सुशील मोदी भी पहुंचे

PATNA : विधान परिषद के चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. विधान परिषद पहुंचे जेडीयू के तीन उम्मीदवार गुलाम बौस,  भीष्म साहनी और डॉक्टर कुमुद वर्मा के साथ साथ बीजेपी के दो कैंडिडेट्स संजय मयूख और सम्राट चौधरी भी नामांकन कर रहे हैं.


इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के अलावे बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी मौजूद हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक-एक कर सभी उम्मीदवारों का नामांकन पत्र लिया जा रहा है. 

जेडीयू ने अपने कोटे से तीन उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि बीजेपी कोटे से 2 उम्मीदवारों का परिषद जाना तय है. आरजेडी के तीन उम्मीदवार बुधवार को ही नामांकन कर चुके हैं, जबकि कांग्रेस के इकलौते उम्मीदवार तारीक अनवर भी आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं.