पारिवारिक हमले को लेकर विधानसभा में नीतीश पर बरसे तेजस्वी, बोले.. सदन में चाचा-भतीजा नहीं चलेगा

पारिवारिक हमले को लेकर विधानसभा में नीतीश पर बरसे तेजस्वी, बोले.. सदन में चाचा-भतीजा नहीं चलेगा

PATNA : बिहार चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज जमकर खरी-खोटी सुनाई. विधानसभा सत्र के आखिरी दिन जब सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुन चुन कर नीतीश कुमार के उन आरोपों का जवाब दिया जो उन्होंने चुनाव के दौरान लालू परिवार के ऊपर लगाए थे.

तेजस्वी यादव ने चुनाव के दौरान नीतीश कुमार की तरफ से लालू यादव और उनके बच्चों को लेकर की गई टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे माता-पिता ने दो बेटों के बाद एक बेटी भी पैदा की लेकिन नीतीश कुमार ने तो ऐसा नहीं किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम नीतीश कुमार को चाचा बोलते है पर यह सदन है और यहां चाचा-भतीजा नहीं चलेगा. 

इसके बात तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार के मामले पर बिहार सरकार को जमकर घेरा. तेजस्वी यादव ने मेवालाल, अशोक चौधरी और सृजन घोटाले पर बिहार सरकार को घेरते हुए जवाब मांगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मेवालाल को पद से हटा दिया गया तो फिर अशोक चौधरी को पद कैसे दिया गया है. वह भी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं