झारखंड चुनाव: तीसरे चरण का चुनाव खत्म, 61. 93 प्रतिशत हुई वोटिंग

झारखंड चुनाव: तीसरे चरण का चुनाव खत्म, 61. 93 प्रतिशत हुई वोटिंग

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव का आज तीसरा चरण का मतदान खत्म हो गया. कुल मिलाकर 61.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 17 सीटों पर मतदान हो रहा था. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने परिवार के साथ रांची में मतदान किया. 

5 सीटों पर 5 बजे तक हुई वोटिंग

रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकट्ठा में शाम 5 बजे तक वोट डाले गए.  लेकिन सिल्ली, खिजरी, कोडरमा, बरही, बड़कागांव, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो और ईचागढ़ में सुबह 7 से 3 बजे तक ही वोटिंग हुई. इसमें से कई सीटें नक्सल प्रभावित एरिया में थी. कई सीटों पर वोटरों की लंबी कतार देखी गई. 

रांची में सबसे कम हुई वोटिंग

सबसे से अधिक वोटिंग सिल्ली में 76 प्रतिशत हुई है. वही रांची में 49.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बरही में 63.40, मांडू में 62.41, सिमरिया में 62, खिजरी में 63.09, हटिया में 53.63, गोमिया में 63, रांची में 49.01, हटिया में 53.63, ईचागढ़ में 73.11, हजारीबाग में 57.58, कांके में 62, बेरमो में 61, बड़कागांव में 64.53, कोडरमा में 58.20, बरकट्टा में 61.80, धनवार में 59 और सिल्ली में 76 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बता दें कि झारखंड विधानसभा का चुनाव पांच चरण में हो रहा है. यहां पर 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.