ब्रेकिंग न्यूज़

Road accident 2025 : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी, दो की मौत Patna News: पटना में दीपावली के दौरान 80+ लोग घायल: एम्स, पीएमसीएच, IGIIMS में मरीजों की भारी भीड़ Bihar Election 2025 : पहले चरण में उच्च शिक्षाधारी उम्मीदवारों का दबदबा, इंजीनियर, डॉक्टर, पीएचडी और डी-लिट शामिल; जानिए कितने पढ़े -लिखें हैं आपके नेता Bihar Assembly Elections 2025 : पहले चरण में भाजपा के बड़े चेहरे दांव पर, तय होगी 11 मंत्रियों की प्रतिष्ठा Bihar News: छठ पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, इस महानगर से बिहार के लिए दर्जनों विशेष ट्रेनों का ऐलान Bihar Assembly Election 2025 : IRCTC होटल मामले में लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर CBI की जांच तेज, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल Indian Railways: रेलवे ने बदल दिया यह नियम, ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025 : 14 पूर्व सांसद विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे, जानिए किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट; क्यों अपनाई यह रणनीति Bihar Election 2025 : वाह नेता जी वाह : चुनाव में बाजी मारने के लिए जनता के बीच घड़ी बंटवाने लगे मिथांचल वाले मंत्री जी ! अब आयोग लेगा एक्शन; क्या बढ़ जाएगी मुश्किलें ? Bihar News: बिहार में यहां 2 नई रेलवे लाइनें बिछाने की तैयारी, खर्च होंगे कुल ₹4879 करोड़

अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा

अररिया साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर ठगों को पकड़ा। आरोपी सीएसपी खातों में ठगी की रकम मंगवाकर नकद निकासी करते थे। मास्टरमाइंड शौकत अली भी गिरफ्तार।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Sep 2025 10:14:34 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

ARARIA: अररिया साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर ठग ठगी कर शिकार लोगों से पहले सीएसपी सेंटर में पैसा मंगवाता था और फिर सीएसपी सेंटर से नगद राशि की निकासी कर लेता था।पूर्व में गिरफ्तार ठगों द्वारा इस तरह के करतूत को अंजाम दे चुका था। जिस कारण से सीएसपी संचालक का खाता फ्रिज हो चुका था।


खाता फ्रिज होने के बाद से ही सीएसपी संचालक ठगी करने वाले के तलाश में था और इसी क्रम में वह फिर सीएसपी के खाते में पैसे मंगवाकर निकासी करने के फिराक में था कि सीएसपी संचालक ने साइबर थाना पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पहुंचकर साइबर थाना पुलिस ने कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के शंकरपुर सिझुआ के रहने वाले 30 वर्षीय प्रशांत कुमार मल्लिक पिता कुंदन कुमार मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने सोमवार को दी।


साइबर डीएसपी ने बताया कि साइबर  थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति, प्रशांत कुमार मल्लिक, अररिया ओवरब्रिज के नजदीक रितिक कुमार के ब्रो फ्रोन्स एंड सीएसपी सेंटर पर संदिग्ध लेनदेन के तहत कुछ राशि निकालने आया है।सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में तत्काल एक छापामारी टीम गठित की गई। सत्यापन हेतु जब टीम रितिक कुमार के ब्रो फ़ोन्स एंड सीएसपी सेंटर के दुकान पर पहुंची, तो दुकानदार रितिक कुमार ने बताया कि पूर्व में भी प्रशांत कुमार मल्लिक उनके सीएसपी सेंटर में संदिग्ध राशि मंगाकर निकासी कर चुका है, जिसके कारण उनका खाता फ्रिज हो गया था। 


तब से वे प्रशांत कुमार की खोजबीन कर रहे थे। आज जब प्रशांत कुमार उनके दुकान पर फिर से आया, तो उसे पहचान कर साइबर थाना को सूचना दी। पुलिस ने प्रशांत कुमार मल्लिक को हिरासत में लिया।पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि वे साइबर फ्रॉड की रकम को सीएसपी सेंटर के खाते में जमा करवाकर नगद निकासी करते हैं। साइबर फ्रॉड करने वाले अन्य व्यक्ति उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए खातों में रकम जमा करते हैं। इसके एवज में उन्हें दस प्रतिशत कमीशन मिलता है। धंधे में प्रशांत कुमार ने साथ के तीन अन्य सहयोगी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी।


जिसमें कुर्साकांटा कमलदाहा वार्ड संख्या तीन के शौकत अली पिता अब्दुल कयूम,तमजीद आलम पिता नामालूम और माजिद शाह पिता जाहिर शाह के बारे में जानकारी दी और ये सभी मिलकर पैसे की लेनदेन करते हैं और इसकी बातचीत व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से करते हैं। ये चारों अपने परिजनों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर फ्रॉड की राशि उसमें मंगवाते हैं। यह कार्य वे लगभग एक वर्ष से कर रहे हैं। इस फ्रॉड का मास्टरमाइंड शौकत अली है, जो तीनों से फ्रॉड की राशि की निकासी कराकर अपने किसी अन्य खाते में जमा करवाता है। 


प्रशांत कुमार मल्लिक के निशानदेही पर शौकत अली को भी गिरफ्तार किया गया है और उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी जारी है और जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात कही। पुलिस ने गिरफ्तार ठगों के पास से 20 हजार नगद,दो मोबाइल,छह सीम कार्ड,एक वोटर कार्ड,दो आधार कार्ड और पैन कार्ड,पांच डेबिट कार्ड,दो पासबुक,एक स्कैनर बरामद किया है। छापेमारी दल में साइबर डीएसपी के अलावा साइबर थाना इंस्पेक्टर राजीव रंजन,एसआई कुंदन कुमार,सरोज कुमार,मनीषा कुमारी,सिपाही अमरजीत पासवान,होमगार्ड जवान अनमोल शामिल थे।