1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Jan 2025 05:39:28 PM IST
आरोपी ने किया सरेंडर - फ़ोटो GOOGLE
bhagalpur crime: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में 2020 में हुए पशुपालक प्रदीप यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रमोद यादव ने रविवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब पुलिस कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी।
बता दें कि 2020 के सितंबर महीने में, मायागंज मोहल्ले में 50 वर्षीय पशुपालक दीपक उर्फ प्रदीप यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। प्रदीप दूध पहुँचाकर घर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। रविवार को पुलिस बुलडोजर लेकर आरोपी प्रमोद यादव के घर पहुंची और घर का सारा सामान खाली करवाकर थाने ले जाया गया। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और कई बार प्रशासन से बहस भी की। हालांकि, सिटी डीएसपी और प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।
इसी बीच आरोपी प्रमोद यादव ने थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि कार्रवाई विधिवत तरीके से की जा रही है और सामान की जब्ती भी कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रही है। आरोपी के परिजनों ने भी आरोपी के सरेंडर की पुष्टि की है और बताया कि थाने में उसका वेरिफिकेशन चल रहा है और जो भी कानूनी प्रावधान हैं, उनके तहत कार्रवाई की जा रही है।