Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 29 Apr 2025 02:50:48 PM IST
मर जाएंगे लेकिन नहीं जाएंगे पाकिस्तान - फ़ोटो google
ARRAH: खबर बिहार के भोजपुर जिले से आ रही है। जहां पाकिस्तान की दो महिला नागरिक वीजा पर वर्षों से भोजपुर में रह रही है। जबकि पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को यहां से जाने को कहा है। आरा में रहने वाली आसरी बेगम भारत छोड़कर जाना नहीं चाहती है। उसका कहना है कि जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान छोड़कर नहीं जाएंगे।
भोजपुर के एसपी मिस्टर राज ने बताया कि शाहपुर में आसरी बेगम और भोजपुर के ही कोईलवर में आसमां नामक दो पाकिस्तानी महिलाएं यहां रह रही हैं। आसरी बेगम का वर्ष 2032 और आसमां का वर्ष 2027 तक का ही वीजा है।
बताया जाता है कि कोईलवर निवासी वसीर अहमद के पुत्र आमिर ने पाकिस्तान की कराची निवासी आंसमा से अक्टूबर 2018 को कराची में ही निकाह किया था। वह 22 जुलाई 2019 को 60 दिनों के वीजा पर भोजपुर के कोईलवर अपने पति के साथ पहुंचीं थी, जिसके बाद सितंबर-2019 को वो पाकिस्तान चली गईं।
2020 में 45 दिनों के वीजा पर फिर भारत आईं। इसके बाद आसमां नौरी वीजा पर 16 सितंबर 2022 को पाकिस्तान गईं और पांच दिसंबर 2022 को पाकिस्तान से भारत आईं। इसके बाद से वह यहीं रह रही हैं। आसमां का पासपोर्ट 2027 तक है।
वहीं दूसरी ओर, शाहपुर में रह रहीं पाकिस्तानी नागरिक आसरी बेगम शाहपुर प्रखंड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन कनैला गांव निवासी आलमगीर कुरैशी की पत्नी हैं और करीब 30 वर्षों से वीजा बढ़ा-बढ़ा कर यहां रह रहीं हैं। आसरी बेगम की कुल पांच संतान हैं, जिसमें चार लड़की और एक लड़का है। दो बेटियों का निकाह भी भारत में ही हो चुका है।
दोनों के निकाह की दिलचस्प कहानी है। वर्ष 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय रानीसागर एवं कनैला से कुछ परिवार पाकिस्तान चले गए थे। उनमें से कुछ परिवार 1989 के आसपास एक शादी में शामिल होने के लिए यहां पर आए थे। सभी लोग दो महीने के वीजा पर पाकिस्तान आए हुए थे। इसी दो महीने के वीजा के दौरान ही आसरी बेगम एवं आलमगीर कुरैशी का निकाह हो गया था।
जब पाकिस्तानी महिला आसरी बेगम से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया कि भारत छोड़कर पाकिस्तान नहीं जाऊंगी, सरकार मुझे मेरे बच्चों के सामने जान से मार दे लेकिन मैं भारत से पाकिस्तान नही जाऊंगी, मेरे कुल पांच बच्चे हैं, उनको छोड़ कर मैं कैसे पाकिस्तान चली जाऊं, पहलगाव में जो आतंकी घटना हुई है हमको उससे क्या लेना देना.. मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती। मेरे पिता जी का कारोबार पाकिस्तान में था. लेकिन मेरा जन्म भारत में ही हुआ है। जब वो पाकिस्तान में थे तो हमको भी वही लेकर चले गए और पाकिस्तानी कागज बनावा दिए मेरे पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है।
वही इस मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि इन दोनों पाकिस्तानी महिलाओं के पास लंबे अवधि तक का वीजा है। इसलिए ये दोनों पाकिस्तानी महिलाएं भारत में रह सकती हैं। ऐसे में भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के सारे वीजा को रद्द कर तीन दिनों में भारत खाली करने का आदेश दिया गया था। लेकिन भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज का कहना है कि ये दोनों पाकिस्तानी महिलाएं यहां रह सकती हैं।
राकेश कुमार की रिपोर्ट
आरा में 36 साल से शादी करके रह रही हैं दो पाकिस्तानी महिलाएं, बोलीं-पति और बच्चों को छोड़कर नहीं जाएंगे पाकिस्तान, चाहे कुछ भी हो जाए।#BiharNews #PakistaniWomen #IntercountryMarriage #AraNews @AmitShah @BJP4India @BJP4Bihar @bhojpur_police @bihar_police pic.twitter.com/QqXjXCyykZ
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 29, 2025