Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता
1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Thu, 28 Aug 2025 02:50:24 PM IST
पुलिस वाले पर गंभीर आरोप - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
BHOJPUR: जिनके कंधों पर समाज की रक्षा की जिम्मेदारी होती है, यदि वो ही रक्षक की जगह भक्षक बन जाए तो लोग किस पर भरोसा करेंगे। हम बात कर रहे हैं भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल इलाके में हुई घटना की जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। यहां पुलिस वाले पर गंभीर आरोप लगा है। आयर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रभूनाथ सिंह पर 10 साल के नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगा है।
यह शर्मनाक घटना बुधवार की शाम करीब 7 बजे थाने के सरकारी आवास में घटी। मामले की जानकारी मिलते ही गुरुवार को भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों और भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और जेल भेजने की मांग करने लगे। लोगों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग पुलिस के वरीय अधिकारियों से की। पुलिस के अधिकारियों ने भी कहा कि हम आपके साथ हैं, चाहे कोई भी हो यदि दोषी पाया गया तो बख्शा नहीं जाएगा।
थाना घेराव की सूचना पाकर जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा और बीडीओ क्रांति कुमार पुलिस बल व सीआईटी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार और थानाध्यक्ष से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
पीड़ित नाबालिग के दादा के आवेदन पर आरोपी एसआई प्रभुनाथ सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि “एक दस वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना हुई है। बच्चे को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी एसआई को डिटेन किया गया है और आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की शाम एसआई ने बच्चे को 50 रुपए देकर खैनी लाने के लिए भेजा। इसके बाद उसे अपने सरकारी क्वार्टर में बुलाकर गलत काम किया। नाबालिग किसी तरह बाहर निकला और रोते-रोते घर पहुंचा। वहां उसने अपने अभिभावकों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद गुरुवार को परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। पंचायत के मुखिया प्रियरंजन सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए और आरोपी पुलिस अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, भाकपा-माले नेता शाहनवाज खान व इंदु देवी अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के समर्थन में खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि न्याय की लड़ाई में वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। बताया जाता है कि पीड़ित बच्चा आयर थाना के पास स्थित वार्ड नंबर-2 का रहने वाला है।