ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता

Bihar Crime: भोजपुर का कुख्यात अपराधी पटना से गिरफ्तार, साथी मोहम्मद परवेज के साथ पकड़ा गया एक लाख के ईनामी बिलाल मियां

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Wed, 08 Jan 2025 08:22:20 PM IST

BIHAR POLICE

भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE

BHOJPUR पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। कई दिनों से फरार एक लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी बिलाल मियां आखिरकार पकड़ा गया है। बिलाल मियां की गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने राहत की सांस ली। दरअसल भोजपुर पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि भोजपुर जिले का ईनामी मोस्टवांटेड अपराधी बिलाल मियां पटना में छिपा हुआ है। 


इस सूचना के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने आरा नगर थानाध्यक्ष देवराज राय और डी.आई.यू की एक स्पेशल टीम का गठित की। इस टीम को दस दिनों तक पटना में कैंप करने को कहा। टीएम के सभी सदस्य बिलाल मियां की खोज में लगे हुए थे. तभी एक लाख के ईनामी कुख्यात अपराधी बिलाल मियां को पटना के करबिगहिया इलाके से भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है। 


वहीं गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल मोहल्ला निवासी निजामुद्दीन मियां का पुत्र एक लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी बिलाल मियां जिसके ऊपर तकरीबन 15 आपराधिक मामले दर्ज है। रंगदारी, अपहरण, आर्म्स एक्ट, हत्या सहित कुल 15 मामले उसके ऊपर दर्ज हैं। जिसमें एक आरा नगर थाना का मामला है। जिसमें कांड संख्या 657/24 है जिसमें वादी पप्पू खान ने बिलाल मियां और उनके साथियों पर केस दर्ज कराया था। 


जिसमें पूर्व में ही बिलाल मियां के 6 साथियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने कुख्यात बिलाल मियां पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया था। जिसके बाद भोजपुर पुलिस को कई दिनों से बिलाल मियां की तलाश में थी और बिलाल मियां की गिरफ्तारी के लिए भोजपुर पुलिस दिल्ली, कोलकाता और उत्तर प्रदेश में भी कई बार छापेमारी की थी लेकिन तब बिलाल मियां पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।


वह पुलिस के आंख में धूल झोंकने का काम कर रहा था। जहां भी पुलिस उसे  गिरफ्तार करने के लिए जाती वो उससे पहले ही निकल जाता था। पुलिस ने बिलाल मियां के साथ उसके एक और साथी जो आरा नगर थाना क्षेत्र के मछुआटोली का रहने वाला है जिसका नाम मोहम्मद परवेज़ है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद कुख्यात बिलाल मियां और उसके साथी मोहम्मद परवेज़ को जेल भेजा गया है।