दरभंगा के एक दवा दुकान में 7 लाख की चोरी, पुलिस की गश्ती पर सवाल

दरभंगा के लहेरियासराय स्थित सिंह फार्मेसी में हुई चोरी की घटना में 1 लाख कैश और 6 लाख की दवाइयां चोर ले उड़े। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 05:29:06 PM IST

बिहार

चोरी की घटना CCTV में कैद - फ़ोटो REPORTER

DARBHANGA: जैसे-जैसे ठंड और शीतलहर बढ़ रही है, वैसे-वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। दरभंगा में एक दवा दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। मेडिकल शॉप में घुसकर काउंटर में रखे एक लाख कैश और 6 लाख की दवाईयां चोरी कर ली। चोरों को तीसरी नजर का भी खौफ नहीं दिखा। सीसीटीवी लगे दवा की दुकान में घुसकर चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दिया और पुलिस को चुनौती देने का काम किया।


चोरी की इस भीषण घटना के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती नहीं रहने के चलते इस तरह की घटनाएं हो रही है। घटना लहेरियासराय थाना से चंद दूरी पर स्थित सिंह फार्मेसी की है जहां बीती रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। दुकान की मालकिन वीणा सिंह का कहना है कि सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो अंदर का दृश्य देखकर वे हैरान रह गईं। दुकान का ताला टूटा हुआ था और कैश काउंटर से 1 लाख रुपये नगद, जबकि स्टोर रूम से करीब 6 लाख रुपये की दवाइयाँ गायब थीं।


CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में संदिग्धों की गतिविधियाँ साफ दिखाई दे रही हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि वारदात सुनियोजित तरीके से की गई थी।


पीड़िता ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मेडिकल शॉप की मालकिन वीणा सिंह का कहना है कि थाने से कुछ ही दूरी पर इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पुलिस गश्त सक्रिय रहती, तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी।


पुलिस से कार्रवाई की मांग

वीणा सिंह ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने, आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और चोरी हुई नगदी एवं दवाइयों की बरामदगी की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।