Bihar News: गयाजी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन, शहर के पॉश इलाके में चला बुलडोजर

Bihar News: गया शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए प्रशासन बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। डीएम के निर्देश पर नगर निगम ने केपी रोड समेत पॉश इलाकों में बुलडोजर चलाकर फुटपाथों को खाली कराया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 29 Nov 2025 02:45:54 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गयाजी शहर में जाम की समस्या एक बड़ा मुद्दा बना था। अब जब चुनाव खत्म हो चुके हैं और बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। चुनावी वादे को पूरा करने के लिए सरकार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठा लिया है।


शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने को लेकर नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, डीएम शशांक शुभंकर, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, सदर एसडीओ ने बैठक कर योजना बनाकर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए काम शुरू कर दिया है।


गया शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश के बाद नगर निगम प्रशासन शनिवार को एक्शन मोड में दिखा। केपी रोड पर सुबह से ही नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ पहुंच गई और फुटपाथ पर लगी अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।


कार्रवाई के दौरान जेसीबी लगाकर कई दुकानों, ठेलों और कब्जे वाले स्थानों को खाली कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि लगातार बढ़ते जाम और पैदल यात्रियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।


डीएम ने निर्देश दिया है कि मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक बाधित करने वाले सभी अतिक्रमणों पर सख्ती से अभियान जारी रहेगा। नगर निगम ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह अभियान आगे भी कई क्षेत्रों में जारी रहने वाला है। वही डीटीओ द्वारा अवैध टोटो ई रिक्शा बिना लाइसेंस बिना पेपर चलने पर बड़ी कार्रवाई की

रिपोर्ट- नितम राज, गयाजी