1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 30 Nov 2025 04:19:22 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: गया के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक खड़ी मालगाड़ी के नीचे से गुजरने की कोशिश करते समय बाल-बाल बच गया। प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए शॉर्टकट अपनाने की कोशिश उसे भारी पड़ गई। खड़ी मालगाड़ी अचानक चल पड़ी, लेकिन युवक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए पटरी पर लेटकर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन के लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के नीचे से जाने की कोशिश कर रहे युवक के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। गनीमत रही कि उसे एक खरोंच तक नहीं आई। भागने का कोई विकल्प न देख युवक ने पटरी पर लेट जाने का साहसिक निर्णय लिया, जिससे वह पूरी मालगाड़ी के गुजरने के बावजूद सुरक्षित रहा।
ट्रेन गुजरने के बाद युवक धीरे-धीरे उठा और ईश्वर को धन्यवाद देते हुए हाथ जोड़ लिया। वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली, जबकि कई लोग इस भयावह दृश्य को देखकर थर्रा गए। किसी ने मौके पर वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, और रेल पुलिस उसकी खोज में जुटी है।
स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने बताया कि माइक से लगातार घोषणा की जा रही थी कि मालगाड़ी जल्द ही चलने वाली है। इसके बावजूद युवक ने लापरवाही भरा कदम उठाया। रेलवे ने यात्रियों से सुरक्षित रास्तों का उपयोग करने और स्टेशन पर सतर्क रहने की अपील की है।