Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 May 2025 09:32:13 AM IST
रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को पड़ा महंगा - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: वैसे तो अजीबोगरीब प्यार-मोहब्बत की कई कहानियां आपने सुनी होंगी लेकिन जमुई जिले से इस वक्त की एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, जिले के सोनो प्रखंड के खपरिया गांव में दो बच्चों की मां और चार बच्चों का पिता एक साथ रात रंगीन करने में लगे हुए थे। इसकी भनक गांव वालों को लग गई।
इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई और दोनों को बंधक बनाकर रखा गया। फिर बाकी के गांव वालों को बुलाया गया और पंचायत की गई। पंचायत के बाद परिवार वालों की राजामंदी से दोनों का निकाह करा दिया गया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा गांव निवासी एकलाख अंसारी का खपरिया गांव निवासी सनुजा खातून के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच 2018 में सनुजा की शादी गांव के ही मो. असगर अंसारी से हो गई। इसके बाद दो बच्चे भी हुए। असगर परिवार के भरण-पोषण के लिए मुंबई में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है।
इधर सनुजा का प्रेमी एकलाख अंसारी पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता भी है। असगर अंसारी के मुंबई जाने के बाद सनुजा की फिर से अपने प्रेमी एकलाख अंसारी के साथ नजदीकियां बढ़ गईं और फिर वह बिना किसी फ़िक्र के कभी भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आ जाया करता था। जिसकी भनक गांव वालों को पहले से ही थी।
इस बार देर रात्रि फिर प्रेमी अखलाक अपने घर झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा से प्रेमिका से मिलने खपरिया गांव आया था। ग्रामीणों ने दोनों को पहले पकड़ कर खूब पिटाई की, उसके बाद चार बच्चे के पिता की दो बच्चे की मां के साथ पंचायत में फैसला करने के बाद शादी कर दी। मजे की बात तो यह है कि चार बच्चे की मां एकलाख की पत्नी का भी कहना है कि दोनों मिलकर साथ रह लेंगे मुझे कोई एतराज नहीं है।
वहीं, महिला के पति ने भी महिला को इजाजत दे दी है कि शादी कर लो और अपने प्रेमी के साथ चली जाओ, बाकी की जिंदगी हम अपने हिसाब से जी लेंगे। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस को किसी ने सूचना नहीं दी है, ना तो पुलिस को कोई आवेदन प्राप्त हुई। वहीं सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है, अगर कोई आवेदन प्राप्त होता है तो उसके अनुसार कार्रवाई जरूर की जाएगी।
जमुई से धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट