Bihar News: बिहार पुलिस की बेकाबू जीप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, दो की हालत नाजुक Bihar News: बिहार पुलिस की बेकाबू जीप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, दो की हालत नाजुक Encounter in Bihar: बिहार में एनकाउंटर, STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़; एक अपराधी को गोली लगी उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल होगा 'ऑपरेशन सिंदूर' Bihar Crime News: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna News: शिक्षा के क्षेत्र के प्रेरणाश्रोत विपिन सिंह: सोंच, समर्पण और सेवा ने हजारों युवाओं को उनके सपनों की मंजिल दिलाई बम बनाते समय हुआ जोरदार धमाका, एक हाथ का पंजा उड़ा, जांच में जुटी पुलिस Pink Bus: पटना के बाद बिहार के इन दो जिलों में पिंक बस सेवा का रूट तय, परमिट की प्रक्रिया हुई शुरू Pink Bus: पटना के बाद बिहार के इन दो जिलों में पिंक बस सेवा का रूट तय, परमिट की प्रक्रिया हुई शुरू Waqf Act Supreme Court hearing: अदालत संसद द्वारा बनाए गए कानूनों में मनमानी दखल नहीं दे सकती..सुनवाई में क्या बोले चीफ जस्टिस?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 May 2025 09:32:13 AM IST
रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को पड़ा महंगा - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: वैसे तो अजीबोगरीब प्यार-मोहब्बत की कई कहानियां आपने सुनी होंगी लेकिन जमुई जिले से इस वक्त की एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, जिले के सोनो प्रखंड के खपरिया गांव में दो बच्चों की मां और चार बच्चों का पिता एक साथ रात रंगीन करने में लगे हुए थे। इसकी भनक गांव वालों को लग गई।
इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई और दोनों को बंधक बनाकर रखा गया। फिर बाकी के गांव वालों को बुलाया गया और पंचायत की गई। पंचायत के बाद परिवार वालों की राजामंदी से दोनों का निकाह करा दिया गया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा गांव निवासी एकलाख अंसारी का खपरिया गांव निवासी सनुजा खातून के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच 2018 में सनुजा की शादी गांव के ही मो. असगर अंसारी से हो गई। इसके बाद दो बच्चे भी हुए। असगर परिवार के भरण-पोषण के लिए मुंबई में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है।
इधर सनुजा का प्रेमी एकलाख अंसारी पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता भी है। असगर अंसारी के मुंबई जाने के बाद सनुजा की फिर से अपने प्रेमी एकलाख अंसारी के साथ नजदीकियां बढ़ गईं और फिर वह बिना किसी फ़िक्र के कभी भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आ जाया करता था। जिसकी भनक गांव वालों को पहले से ही थी।
इस बार देर रात्रि फिर प्रेमी अखलाक अपने घर झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा से प्रेमिका से मिलने खपरिया गांव आया था। ग्रामीणों ने दोनों को पहले पकड़ कर खूब पिटाई की, उसके बाद चार बच्चे के पिता की दो बच्चे की मां के साथ पंचायत में फैसला करने के बाद शादी कर दी। मजे की बात तो यह है कि चार बच्चे की मां एकलाख की पत्नी का भी कहना है कि दोनों मिलकर साथ रह लेंगे मुझे कोई एतराज नहीं है।
वहीं, महिला के पति ने भी महिला को इजाजत दे दी है कि शादी कर लो और अपने प्रेमी के साथ चली जाओ, बाकी की जिंदगी हम अपने हिसाब से जी लेंगे। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस को किसी ने सूचना नहीं दी है, ना तो पुलिस को कोई आवेदन प्राप्त हुई। वहीं सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है, अगर कोई आवेदन प्राप्त होता है तो उसके अनुसार कार्रवाई जरूर की जाएगी।
जमुई से धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट