ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

Bihar News: लापरवाही या मनमानी? करोड़ों की लागत से बनी सदर अस्पताल बिल्डिंग हो रही बर्बाद, विभाग बिल्कुल मौन

Bihar News: जमुई सदर अस्पताल की बिल्डिंग पर पानी जमा कर किया जा रहा क्षतिग्रस्त। पानी की भी हो रही बर्बादी, विभाग के मुँह में जमी दही।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 May 2025 08:41:21 AM IST

Bihar News

जमुई सदर अस्पताल - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: एक तरफ जहां जमुई जिले के कई गांवों में लोग पीने के पानी की घोर किल्लत से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल परिसर में पानी की खुलकर बर्बादी हो रही है। करोड़ों रुपये की लागत से बनी अस्पताल की बिल्डिंग में मोटर से पानी चलाकर उसे नालियों में बहने के लिए छोड़ दिया जाता है, मानो पानी की कोई कमी ही न हो।


अस्पताल की छत पर जमा किया गया पानी एक तरफ तो इमारत को नुकसान पहुँचा रहा है, वहीं दूसरी ओर कपड़े धोने जैसे कार्यों में इसका प्रयोग कर पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है। बिल्डिंग की दीवारों पर हरे-भरे पेड़ पौधे तक उग आए हैं, जो यह दर्शाते हैं कि रख-रखाव में भारी लापरवाही बरती जा रही है।


इस मसले पर न तो अस्पताल प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है और न ही कोई उच्च पदाधिकारी संज्ञान ले रहे हैं। जल संकट को लेकर देशभर में चिंता जताई जा रही है, लेकिन यहां पर मानो यह विषय कोई महत्व ही नहीं रखता। जल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है, और भविष्य में पानी की उपलब्धता को लेकर संकट और गहराने की आशंका है। इसके बावजूद विभाग और प्रबंधन आंख मूंदे बैठे हैं।


सदर अस्पताल के गार्ड उदय यादव ने भी इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, "यह बिल्कुल गलत है। इस तरह से पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। बड़े अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।" अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कब तक इस कुंभकर्णी निद्रा से जागता है और इस गंभीर समस्या का समाधान करता है। क्या कोई कदम उठाया जाएगा या पानी की यह बर्बादी इसी तरह जारी रहेगी?


वहीं, पूरे मामले को लेकर जमुई सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया कि ओवरफ्लो के कारण टंकी से पानी गिर रहा था, लेकिन फिलहाल निर्देशित कर दिया गया है आगे से इस तरह का मामला सामने नहीं आएगा। वहीं, दूसरी और सदर अस्पताल बिल्डिंग के छत के ऊपर पानी और पौधे को लेकर कहा गया है कि डायलिसिस करने वाले के द्वारा ही वहां पर साफ सफाई को लेकर पानी पटाया जा रहा था, जिससे कि पानी जमा हुआ था और हरे पौधे उगे हैं। उन्हें भी निर्देशित किया गया है कि यहां पर पानी जमा न करें और केमिकल न धोएं, दीवारों पर उगे हरे पेड़-पौधे साफ करने की बात कही गई है।


जमुई से धीरज कुमार सिंह