ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने मंदिर में रचाई शादी

शराबी पति से परेशान महिला को लोन देने वाले बैंक कर्मी से प्यार हो गया। जिसके बाद वो पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी। मंदिर में जाकर दोनों ने शादी रचा ली। पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। शादी का वीडियो वायरल हो रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Feb 2025 09:53:54 PM IST

BIHAR

घर से भागकर रचाई शादी - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: जमुई में शादीशुदा महिला को ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से प्यार हो गया। दोनों घर से फरार हो गये। 8 दिन बाद मंदिर पहुंचकर दोनों ने शादी कर ली। प्रेमी ग्रुप लोन का पैसा लेने महिला के घर जाता था। इसी बीच शादीशुदा महिला के साथ प्यार हो गया। 5 महीने से दोनों लुक-छिप कर मिल रहे थे। 


जमुई के नगर परिषद क्षेत्र के त्रिपुरारी सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में 4 फरवरी से फरार चल रहे एक विवाहित महिला ने मंगलवार की दोपहर 3 बजे  अपने प्रेमी से मंदिर में शादी रचा ली। जिसका वीडियो भी सामने आया है। महिला की पहचान कर्माटांड़ निवासी इंद्रा कुमारी के रूप में की गई है। 


बताया जाता है कि इंद्रा की शादी 2022 में हो चुकी थी। लेकिन उसके पति शराबी था और उसके साथ मारपीट करता था जिस कारण एक फाइनेंस कर्मी जो सिकंदरा प्रखंड के जाजल का रहने वाला बताया जाता है। वह पवन यादव उसके घर लोन का रुपए लेने के लिए आता था जिससे इंद्रा को प्यार हो गया और दोनों बीते 5 माह से एक दूसरे से छिप छिपकर प्यार करने लगे थे। 


वहीं 4 फरवरी को वह अपने पहले पति को छोड़कर अपने प्रेमी पवन यादव के साथ फरार हो गई थी। जो त्रिपुरारी सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर दोनों एक दूसरे के साथ जीवन भर रहने की कसमें खाई है। वही प्रेमी पवन यादव ने बताया कि वह एक फाइनेंस बैंक में काम करता था और इंद्रा लोन ली थी जिसकी तहसीलदारी के लिए वह हमेशा जाता था। 


वही आने जाने के क्रम में इंद्रा से उसको प्यार हो गया। फिलहाल वह 5 माह से  उससे प्यार कर रहा था जिससे भाग कर शादी रचा लिया। वही इंद्रा ने अपने पूर्व के पति और अपने परिजन बिंदु शर्मा ,अमरदीप शर्मा सहित अन्य से जान का खतरा बताया है। वही मंदिर में शादी रचाने के बाद प्रेमी जोड़ा जमुई कोर्ट पहुंचा जहां कानून के हिसाब से शादी रचाने की बात कही है। इधर टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।