1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Feb 2025 08:27:28 AM IST
traffic jam - फ़ोटो traffic jam
कैमूर जिले में एक बार फिर यूपी के चंदौली पुलिस ने बिहार से जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सोमवार शाम पांच बजे से इस पाबंदी के बाद यूपी-बिहार सीमा पर लंबा जाम लग गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर वाहनों की रफ्तार थम गई है, जिससे भयावह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।
गौरतलब है कि एनएच-19 दिल्ली से कोलकाता जाने वाला एक प्रमुख मार्ग है। पिछले एक सप्ताह से इस मार्ग पर जाम की समस्या लगातार बनी हुई थी। लोगों को राहत भी नहीं मिली थी कि भारी वाहनों की एंट्री पर अचानक लगी इस रोक ने स्थिति और बिगाड़ दी। खासतौर पर पश्चिम बंगाल और झारखंड से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को भयंकर जाम का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस और पर्यटक वाहन भी जाम में फंसे हुए हैं।
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु इस जाम में बुरी तरह फंसे हुए हैं। वाहन दिन और रात दोनों समय रेंगते हुए ही आगे बढ़ पा रहे हैं। कई एंबुलेंस सेवाएं बाधित हो गई हैं, जिससे मरीजों की स्थिति गंभीर हो सकती है। मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि यूपी के चंदौली जिले के एएसपी विनय कुमार ने टेलीफोन पर सूचना दी थी कि बिहार से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश सोमवार शाम पांच बजे से रोक दिया जाएगा। डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश की ओर यात्रा करने से बचें ताकि उन्हें परेशानी न हो।
यह पहली बार नहीं है जब भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। महाकुंभ के शाही स्नान के दिन भी ऐसी ही पाबंदी लगाई गई थी। तब कैमूर जिले के मोहनिया, दुर्गावती और कुदरा में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। संकीर्ण सड़कों और श्रद्धालुओं के दबाव के कारण एनएच-19 पर एक सप्ताह तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही थी। इस बार भी जाम की भयावहता हजारों वाहन चालकों को परेशानी में डाल रही है। प्रशासन ने स्थिति सामान्य करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है