1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Jan 2025 12:51:58 PM IST
ट्रेन से काटकर मौत - फ़ोटो google
KATIHAR : बिहार के कटिहार से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां कान में ईयरफोन और तेज आवाज में गाना सुनना महंगा पड़ गया। कटिहार में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिजनों में मतमं का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, कटिहार में ट्रेन की चपेट में दो युवक की मौत हो गयी। यह दोनों की पहचान गणेश(26) और कालीचरण(35) के रूप में हुई है, जो सोनौली कंटिया टोला के रहने वाले थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह घटना जिले के कदवा थाना क्षेत्र की है।
परिजनों के मुताबिक गणेश और कालीचरण गोरफर काम शेफ्टी टैंक का निर्माण करने के लिए गए थे। काम खत्म करने के बाद दोनों रेलवे लाइन पर चलकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बारसोई की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए।
इधर, गणेश का भाई अनिय राय ने बताया कि दोनों कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए आ रहे थे। ट्रेन ने पीछे से हॉर्न भी दी लेकिन ईयरफोन के कारण आवाज सुनाई नहीं दी। इसमें दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। एक ट्रेन के नीचे आ गया और दूसरा ट्रैक के किनारे फेका गया। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी।