NIA Raid Khagaria : खगड़िया में NIA की छापेमारी से मचा हड़कंप, पूर्व डाकपाल के घर रेड; क्या दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ा है तार?

खगड़िया के मानसी क्षेत्र के सैदपुर गांव में रविवार तड़के NIA की छापेमारी से हड़कंप मच गया। दिल्ली बम ब्लास्ट जांच के सिलसिले में हुई इस कार्रवाई से गांव में दहशत और चर्चाएं तेज हो गई हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Nov 2025 01:22:55 PM IST

NIA Raid Khagaria : खगड़िया में NIA की छापेमारी से मचा हड़कंप, पूर्व डाकपाल के घर रेड; क्या दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ा है तार?

- फ़ोटो

NIA Raid Khagaria : खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में रविवार तड़के अचानक हुई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कार्रवाई ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। दिल्ली बम ब्लास्ट मामले की जांच से जुड़ी इस छापेमारी ने गांव में ऐसा सन्नाटा पैदा कर दिया, जैसे किसी ने सुबह-सुबह पूरे माहौल की आवाजें खींच ली हों। रात के अंधेरे में हुई यह कार्रवाई ग्रामीणों के बीच दहशत, आशंका और तरह-तरह की चर्चाओं का कारण बन गई है। हालांकि प्रशासन या NIA की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसे दिल्ली बम धमाका मामले में हाल ही में गिरफ्तार किए गए युवक से जोड़ा जा रहा है।


तड़के 3 बजे NIA की एंट्री—चारदीवारी फांदकर घर में घुसी टीम

रविवार सुबह करीब तीन बजे जब पूरा गांव गहरी नींद में था, तभी अलग-अलग वाहनों में सवार NIA की टीम सैदपुर गांव पहुंची। टीम ने गांव में प्रवेश करते ही सेवा निवृत्त शाखा डाकपाल अब्दुल हादी उर्फ नन्हु के घर की घेराबंदी कर दी। परिजनों के अनुसार, टीम ने बिना दरवाजा खटखटाए चारदीवारी फांदकर घर में प्रवेश किया और सीधा तलाशी अभियान शुरू कर दिया।


अचानक घर में अनजान हथियारबंद अधिकारियों को देखकर परिवार के लोग सहम गए। घर में मौजूद महिलाएं-बच्चे घबरा गए। टीम ने घर के हर कमरे को बारीकी से खंगाला—अलमारी, स्टोर, बिस्तर, दरी-असबाब तक कुछ भी जांच से नहीं बचा।


अब्दुल हादी ने बताया,“पूरे घर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। हमें समझ नहीं आ रहा कि इतनी बड़ी कार्रवाई क्यों की गई।”दिवंगत भाई के खाली घर की भी तलाशी—परिवार में दहशत का माहौल NIA की टीम यहीं नहीं रुकी। हादी के दिवंगत भाई अब्दुल अहद उर्फ साहेब के खाली पड़े घर को भी पूरी तरह खंगाला गया। इस कार्रवाई से दोनों परिवारों के सदस्यों में भारी दहशत फैल गई।


हादी ने बताया कि “हमारे परिवार का किसी भी तरह के आपराधिक मामले से कभी कोई संबंध नहीं रहा। आज तक छोटे-मोटे केस तक का इतिहास नहीं है। अचानक केंद्रीय एजेंसी का आना हमारे लिए बहुत बड़ा सदमा है।”परिवार का कहना है कि उनके बच्चे पढ़ाई में लगे हैं। एक बेटा पहले यूक्रेन में पढ़ाई करता था और फिलहाल पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा है। बाकी दो बेटे भी अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं। दिवंगत भाई का बेटा भी बाहर रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहा है। ऐसे में परिवार सवालों के घेरे में पड़ गया है कि आखिर यह कार्रवाई क्यों?


क्या दिल्ली ब्लास्ट केस से है संबंध? कई सवाल अब भी अनुत्तरित

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दिल्ली बम ब्लास्ट में गिरफ्तार आरोपी का लिंक मानसी इलाके से निकल सकता है, इसी संभावना के आधार पर NIA ने सैदपुर गांव में इन घरों को खंगाला। हालांकि यह सिर्फ कयास है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लोगों में चर्चा है कि जांच एजेंसी किसी ऐसे सुराग की तलाश में आई थी जो गिरफ्तार युवक या उससे जुड़े किसी नेटवर्क तक पहुंचा सके। लेकिन फिलहाल छापेमारी में क्या मिला और क्या खोजा गया—इस पर चुप्पी साधी हुई है।


ग्रामीणों की भीड़, चौक-चौराहों पर बढ़ी चर्चाएं

जैसे ही NIA की कार्रवाई की खबर गांव में फैली, लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। सैदपुर गांव धीरे-धीरे भीड़ से भर गया। हर कोई बस एक ही सवाल पूछ रहा था—“क्या दिल्ली ब्लास्ट का तार सच में खगड़िया से जुड़ता है?” गांव के बुजुर्गों ने बताया कि इतने वर्षों में उन्होंने कभी किसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को इस गांव में आते नहीं देखा। यह पहली बार था जब इतनी बड़ी और उच्चस्तरीय जांच टीम ने गांव में प्रवेश किया।


NIA का कोई आधिकारिक बयान नहीं, लेकिन तनाव बरकरार

घटना के कई घंटे बाद तक प्रशासन या NIA की ओर से छापेमारी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच गांव में दहशत और तनाव का माहौल बरकरार है। लोग अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं। गांव की महिलाएं और बुजुर्ग अब भी भयभीत हैं कि कहीं यह कार्रवाई आगे किसी और दिशा में न पहुंच जाए।