1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Jan 2025 01:22:42 PM IST
डूबने से मासूम की मौत - फ़ोटो REPOTER
Khagaria News: बिहार के खगड़िया से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक तालाब में एक बच्चे की डूबने से मृत्यु हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल,घटना की सुचना नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल भी नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र में स्थित एक तालाब में एक बच्चे की डूबने से मृत्यु हो गई है। मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। मोहम्मद हुसैन मड़ैया में अपने नानी घर में रहता था। हुसैन अपने नाना मोहम्मद सुभान के पास अपने नानी घर के निकट स्थित बथान पर गया था, जहां वह अन्य दो बच्चों के साथ गायों को रखने की जगह पर खेल रहा था। इसी बथान के पास एक मछली पालन का तालाब था और यहीं छोटी नाव था।
ऐसे में खेल-खेल में मोहम्मद हुसैन ने नाव पर चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक बच्चे ने नाव में बंधी रस्सी को खोल दिया, जिससे नाव किनारे से दूर चली गई और असंतुलित होकर डूब गई। इस घटना के परिणामस्वरूप मोहम्मद हुसैन की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। अब इस घटना के परिजनों का बुरा हाल है।
इधर, इस मामले में मृतक के ननिहाल परिवार के लोगों ने कहा कि बचपन से ही मैंने मोहम्मद हुसैन को मड़ैया में रखा था। मोहम्मद हुसैन का निवास खगड़िया के कुट्टूपुर में है। लेकिन,यह बचपन से ही यही रहता था अब यह घटना हो गयी है। वहीं, सुचना के बाद मड़ैया के थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।