BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Jan 2025 02:38:30 PM IST
सावधानी हटी दुर्घटना घटी - फ़ोटो reporter
MADHUBANI: मधुबनी में नए साल की खुशियाँ उस वक़्त मातम में बदल गईं जब एक तेज़ रफ़्तार कार ने एक 5 वर्षीय बच्चे सहित पाँच लोगों को रौंद दिया। यह दर्दनाक हादसा मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के बलुआ मोहल्ले में सुबह क़रीब 9 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, एक बेलेनो कार अनियंत्रित होकर सूरी स्कूल से किशोरी लाल चौक जाने वाले रास्ते पर बलुआ टोल के पास नाले में जा पलटी। इस दौरान, 5 वर्षीय कोनेन, जो अपने दादा के साथ चाय-बिस्किट लेने घर से निकला था, सहित पाँच लोग कार की चपेट में आ गए।
बलुआ टोल के मोहम्मद दिलशाद के पुत्र कोनेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और बच्चे को कार के नीचे से निकाला। घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
कार चला रहा 23 वर्षीय अटल विश्वास भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मधुबनी सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। अटल मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के महाराज गंज शैलहेश गहबर के पास रहने वाले हरीश चंद्र राउत का पुत्र है। घायलों में मृतक बच्चे के दादा 70 वर्षीय मोहम्मद सईद, चाय दुकानदार साजन, एक साइकिल सवार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कार में सवार महिला सहित चार लोग नए साल की खुशियाँ मनाने नेपाल के जनकपुरधाम जा रहे थे, लेकिन उनकी पिकनिक की खुशियाँ हादसे में बदल गईं। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही नगर थाना, रहिका थाना और भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुँचकर जाँच कर रही है।
घटनास्थल पर मधुबनी नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार और नगर निगम के डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान परिजनों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए परिजनों को मनाने में जुटी है। घटनास्थल के आस-पास का इलाका पूरी तरह से गमगीन है और मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट