1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 08:45:58 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र वार्ड-29 स्थित प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर में मध्यान्ह भोजन योजना की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहाँ स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बच्चों को अंडा परोसा, फोटो खिंचवाई और फिर अंडे वापस ले लिए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मिड-डे मील) से तत्काल जांच कराई। जांच में प्रधानाचार्य को पूरी तरह दोषी पाया गया। जिसके बाद डीईओ ने इसे अमानवीय और निंदनीय करार देते हुए संजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय टेटिया बंबर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को पत्र भी भेजा गया है।
इस बारे में डीईओ कुणाल गौरव ने सख्त लहजे में कहा है कि शिक्षा का मंदिर बच्चों के लिए पवित्र स्थान है। यहां किसी भी प्रकार की लापरवाही या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं, वरना कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
इस घटना ने मिड-डे मील योजना की विश्वसनीयता पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों में आक्रोश है और उन्होंने दोषी प्रधानाचार्य के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि योजना के दुरुपयोग के सभी मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।