ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

कोबरा ने युवक को डसा तो डिब्बे में बंद कर पहुंच गया अस्पताल, फन फैलाए सांप को देख मच गया हड़कंप

मुंगेर सदर अस्पताल में एक मरीज अपने साथ कोबरा सांप लेकर पहुंच गया। जिसे देख डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी हैरान रह गये। दरअसल युवक को सांप ने काट लिया था। वो सांप को दिखाते हुए कहने लगा कि डॉक्टर साहब इसी कोबरा ने मुझे काटा है। मेरी जान बचा लीजिए..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 31 Dec 2024 03:43:42 PM IST

KOBRA SNAKE

सांप ने युवक को काटा - फ़ोटो reporter

MUNGER:: मुंगेर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ कोबरा सांप के काटने के बाद एक व्यक्ति खुद उस सांप को पकड़कर अस्पताल ले गया और डॉक्टर से कहा कि हुजूर इसी कोबरा ने मुझे काटा है। मरीज के हाथ में एक डिब्बा था जिसमें कोबरा बंद था। सांप को देखकर डॉक्टर, वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी और मरीज का इलाज कराने आए परिजन भी हैरान रह गये। जिसके बाद डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गयी। 


दरअसल मुंगेर-लखीसराय सीमा पर स्थित मेदनी चौकी के रहने वाले 35 वर्षीय रंजीत कुमार, जो दैनिक मजदूरी करते हैं, को आज सुबह एक कोबरा सांप ने हाथ में काट लिया। सांप के काटने के बाद, रंजीत ने हिम्मत दिखाते हुए उस सांप को पकड़ा और एक डिब्बे में बंद कर दिया। फिर वह अपने परिजनों के साथ उसी डिब्बे को लेकर मुंगेर के सदर अस्पताल पहुँचा। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने रंजीत की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। अस्पताल प्रशासन ने इस अनोखी स्थिति को देखते हुए वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और उस कोबरा सांप को अपने कब्जे में ले लिया।


रंजीत के परिजनों ने बताया कि आज सुबह ही उनके घर में एक सांप देखा गया था जिसे घर के सभी सदस्य इधर-उधर खोज रहे थे। काफी देर तक खोजने के बाद, जब रंजीत कुमार ने मवेशियों का चारा वहां से हटाया, तो उसी के पीछे छिपे सांप ने उनके हाथ में डस लिया। जिसके बाद सांप को डिब्बे में बंद कर वह इलाज कराने के लिए अस्पताल चला गया जहां सांप को अस्पताल में देखकर वहां मौजूद लोग भी घबरा गए लेकिन वन विभाग की टीम ने समय पर पहुँचकर स्थिति को संभाल लिया और सांप को अपने साथ ले गई। यह घटना साहस और तत्परता का एक उदाहरण है, लेकिन यह भी सिखाता है कि सांपों से कितना खतरा हो सकता है। ऐसे मामलों में सावधानी बरतना और तुरंत चिकित्सा सहायता लेना बहुत ज़रूरी है।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट..