मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: कार्रवाई से नाराज़ महिलाओं ने सरकार से पूछा..क्या इसी दिन के लिए दिया था वोट?

मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला। डीएम आवास से सिकंदरपुर चौक तक कई दुकानों और अवैध निर्माण को हटाया गया। कार्रवाई के बीच महिला दुकानदारों ने सरकार पर नाराज़गी जताते हुए कहा—क्या इसी दिन के लिए वोट दिया था?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Dec 2025 07:07:51 PM IST

बिहार

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली करने का काम कर रही है। इस दौरान लगातार शहर में बुलडोजर से निगम प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर रही है। 


बुधवार की शाम को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत डीएम आवास से लेकर सिकंदरपुर चौक तक अतिक्रमण पर निगम प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान कई दुकानें और सड़क पर बने अवैध निर्माण को हटाया गया और दर्जनों दुकानदारों का चालान भी काटा गया। 


महिला दुकानदार ने सरकार से कहा कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में हमने नीतीश और मोदी को वोट दिया क्या इसी दिन को देखने के लिए हमने आपको जीताया था। चुनाव जीत गए हैं तो अब बड़े आदमी हो गए हैं। अब हम सब गरीबों को कौन पूछेगा। अब रोड पर से भी भगाया जा रहा है कैसे घर परिवार चलेगा। क्या इसी के लिए सभी का वोट लिए थे। अब कैसे रहेंगे और कहां जाएंगे। ना कोई नौकरी है और ना रोजगार हम क्या काम करेंगे और परिवार का परवरिश कैसे करेंगे। यह सरकार को सोचना चाहिए। 


मामले में नगर निगम के सिटी मैनेजर आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछली बार जितना जुर्माना लगाया गया था उससे बढ़कर इस बार अतिक्रमण के खिलाफ जुर्माना किया जाएगा। निगम प्रशासन के द्वारा लगातार शहर में अतिक्रमण करने वालों को पहले सजक किया गया था उसके बाद बुलडोजर से कार्रवाई चल रही और यह कार्रवाई लगातार चलेंगी।