1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Dec 2025 10:14:37 AM IST
- फ़ोटो
Bihar news : नालंदा जिले में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। एनएच-20 स्थित देवधा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार मारुति कार और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मारुति कार कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गई और देखते-ही-देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में सवार पांच युवक गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि चार की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब रांची से पटना जा रही मारुति कार ओवरब्रिज पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने संतुलन खो दिया और सीधे कार में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और तुरंत आग पकड़ ली। कार में सवार युवक दरवाजे जाम हो जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाए और कुछ सेकंड तक आग की लपटों में फंसे रहे।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर दौड़ पड़े। आग की लपटों के बीच से घायलों को निकालने में लोगों ने बड़ी सूझबूझ और हिम्मत दिखाई। किसी तरह पांचों युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सभी बुरी तरह झुलस चुके थे। ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को वीआईएमएस पावापुरी अस्पताल भेजा।
इलाज के दौरान 26 वर्षीय दिव्यांशु कुमार, जो पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र का निवासी था, ने दम तोड़ दिया। वह हादसे में सबसे ज्यादा झुलस गया था। अन्य चार घायलों में हरनौत निवासी सम्राट कुमार, बेगूसराय निवासी रमण कुमार, बाढ़ के रिशू कुमार तथा अंशु कुमार शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार चारों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही दीपनगर पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद जलती कार की आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से एनएच-20 पर कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया था। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो चालक हादसे के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दस दिनों से देवधा ओवरब्रिज को वन-वे कर दिया गया है। हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं चल रहा है। वन-वे के कारण वाहन दोनों दिशाओं से एक ही लेन का उपयोग कर रहे थे, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी। लोगों ने कई बार इसके बारे में प्रशासन को अवगत भी कराया, लेकिन प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने मांग की है कि फ्लाईओवर को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए और दोनों तरफ से आवागमन फिर से शुरू किया जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं टाली जा सकें।
दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच की जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या तेज रफ्तार या वन-वे व्यवस्था में लापरवाही हादसे की मुख्य वजह बनी। उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो चालक को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे संवेदनशील स्थानों पर उचित संकेतक लगाए जाएं, वन-वे नियम को स्पष्ट तौर पर लागू किया जाए और समय पर मेंटेनेंस कार्य पूरा किया जाए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।