बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: युवक-युवती ने घर से भागकर रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Bihar News: बेतिया के नरकटियागंज में एक प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर अपनी मर्जी से शादी की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती निशा और युवक अभिषेक ने बताया कि दोनों बालिग हैं और किसी दबाव या अपहरण के बिना शादी की है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 04 Dec 2025 02:05:41 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। बेतिया के नरकटियागंज में प्रेमी जोड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में लड़की अपनी मांग में सिंदूर लगाए हुए है और कहती है कि दोनों अपनी अपनी मर्जी से शादी की है।


सोशल मीडिया पर प्रेमी जोड़े ने अपनी मर्जी से शादी करने का दावा किया है। वीडियो में युवती अपनी मांग में सिंदूर लगाए युवक के साथ दिखाई दे रही है और युवक को अपना पति बताते हुए कहा है कि दोनों बालिग हैं और अपनी सहमति से शादी की है।


युवती विशुनपुरवा की रहने वाली है और अपना नाम निशा बताति है जबकि युवक का नाम अभिषेक है जो महुअवा निवासी है। निशा का आरोप है कि उसके परिजन उसकी शादी किसी अन्य व्यक्ति से कराना चाहते थे, जिससे वह खुश नहीं थी। 


उसने आगे कहा कि वह अपनी इच्छा से अभिषेक के साथ है और इस संबंध में किसी भी तरह का दबाव, धमकी या अपहरण नहीं हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया