1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Dec 2025 09:58:13 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड अंतर्गत मुजरा गांव में गुरुवार सुबह एक बार फिर करीब 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। यह अजगर शेष साह के घर के आंगन में निकला है। सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।
खास बात यह है कि ठीक एक दिन पहले भी इसी गांव में एक विशालकाय अजगर निकला था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में सुरक्षित छोड़ा था। दूसरी बार अजगर निकलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को फिर से बुलाया गया है। अब टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करेगी। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार अजगर निकलने से बच्चों और महिलाओं में डर बना हुआ है।
रिपोर्टर: दीपक राज