1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Nov 2025 02:19:28 PM IST
- फ़ोटो
Bakhtiyarpur PHC treatment : बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बारात निकलने के दौरान दूल्हे की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस घटना में दूल्हे के साथ-साथ उसके परिजनों को भी चोटें आई हैं। पूरे मामले ने शादी वाले घर की खुशियों को मातम में बदल दिया। घायल दूल्हा और उसके परिवार के सदस्यों का इलाज बख्तियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
बरात निकलने की तैयारियां अंतिम चरण में थीं। दूल्हे के घर पर सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं और रिश्तेदार व ग्रामीण एकत्रित होकर बारात की खुशियों में शामिल हो रहे थे। इसी बीच गांव के ही कुछ दबंग युवक वहां पहुंच गए। उन्होंने बारात के साथ जबरन डीजे बजाने की मांग की। दूल्हे के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे शांतिपूर्वक ढंग से बारात निकालना चाहते थे और डीजे चलाने से मना कर दिया गया था।
डीजे को लेकर हुए इस विरोध के बाद माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। बताया जाता है कि उक्त दबंग युवक जबरन डीजे बजवाने पर अड़े थे और मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया और दबंगों ने दूल्हे को निशाना बनाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी।
दूल्हे को बचाने आए परिजनों को भी पीटा
दूल्हे की चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ में मौजूद दबंग युवकों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और दूल्हे के भाइयों व रिश्तेदारों पर भी हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से बारात में शामिल लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई। महिलाएँ और बच्चे भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे।
दूल्हे के बहनोई ने बताया कि कुछ लड़के पहले से ही बारात को लेकर अनाप-शनाप मांगें कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि जबरन डीजे बजवाने का दबाव बना रहे युवकों ने सोची-समझी साजिश के तहत हमला किया। “हम लोग बारात निकाल रहे थे। तभी वे लोग आए और जबरन डीजे बजाने के लिए कहने लगे। मना करने पर उन्होंने दूल्हे पर हमला कर दिया। उसके बाद हम सभी को भी बेरहमी से पीटा गया,” बहनोई ने बताया।
घायलों का इलाज बख्तियारपुर अस्पताल में
मारपीट में गंभीर रूप से घायल दूल्हा और उसके परिजनों को तुरंत बख्तियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सा टीम ने उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार दूल्हे को सिर व हाथ में चोटें आई हैं, जबकि दो अन्य परिजन भी चोटिल हुए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है।
परिवार वालों ने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में कुछ दबंग युवकों का आतंक है, जिसके कारण लोग अक्सर परेशान रहते हैं। शादी जैसे शुभ अवसर पर इस तरह की घटना होना अत्यंत दुखद और शर्मनाक है।
पुलिस ने की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही सालिमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिक जांच में डीजे बजाने को लेकर विवाद की पुष्टि हुई है। पुलिस ने हमलावर युवकों की पहचान कर ली है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार करने की बात कही है। पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की गुण्डागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शादी के कार्यक्रम में शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने और मारपीट जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांव में तनाव, लोग दहशत में
घटना के बाद रामनगर गांव में तनाव का माहौल है। बारातियों और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। कई लोगों का कहना है कि दबंग युवकों ने पहले भी कई बार ऐसी हरकतें की हैं, लेकिन इस बार मामला दूल्हे की पिटाई तक पहुंच गया, जो बेहद निंदनीय है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो।