1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Dec 2025 11:52:21 AM IST
- फ़ोटो
BPSC TRE 4 : बिहार में लंबे समय से लंबित पड़ी चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति (BPSC TRE 4) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने साफ किया है कि बीपीएससी टीआरई 4 का नोटिफिकेशन 26 जनवरी 2026 तक हर हाल में जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस चरण में प्राथमिक, मध्य विद्यालय और प्लस-टू स्तर पर कुल 27 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की जाएगी।
शिक्षा मंत्री गोपालगंज जिले के भोरे पहुंचे थे, जहां वे गंडक परिसर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। मंत्री ने कहा कि चौथे चरण की बहाली के लिए शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिलों से रिक्तियों का अपडेटेड डेटा मांगा है। जैसे ही सभी जिलों से अंतिम ब्योरा प्राप्त हो जाएगा और रोस्टर तैयार हो जाएगा, बीपीएससी के माध्यम से बहाली की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।
15 जिलों से मिली रिक्ति, 23 जिलों से डेटा आना बाकी
शिक्षा विभाग के अनुसार अब तक 38 में से 15 जिलों ने ही शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी भेजी है। बाकी 23 जिलों से वैकेंसी डेटा अभी प्राप्त होना बाकी है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि सभी जिलों से आंकड़े आने के बाद कुल रिक्तियां लगभग एक लाख तक पहुंच सकती हैं। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए सरकार इसे दो चरणों में पूरा करने की तैयारी में है।
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बीपीएससी और शिक्षा विभाग लगातार समन्वय बनाकर तेजी से काम कर रहे हैं, ताकि समयबद्ध तरीके से बहाली की प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने भरोसा जताया कि नई नियुक्तियों से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होगी और शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक सुधार आएगा।
सरकार का लक्ष्य: शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता सुधार
राज्य सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि प्राथमिक से लेकर प्लस-टू स्तर तक किसी भी स्कूल में शिक्षक की कमी न रहे। मंत्री ने कहा कि नई बहाली से न केवल स्कूलों की पढ़ाई पटरी पर आएगी, बल्कि विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है, और इसी दिशा में लगातार सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
टीआरई 4 के बाद तुरंत होगा टीआरई 5
शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि चौथे चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही पांचवें चरण (TRE 5) की भी तैयारी की जाएगी। लक्ष्य है कि दोनों चरणों को जल्द से जल्द पूरा कर योग्य अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाए। जिलों से आ रही रिक्तियों की संख्या को देखते हुए यह संभावना मजबूत है कि TRE 4 के बाद अन्य बड़े स्तर की बहाली भी सामने आएगी।
पूर्ण डेटा मिलने के बाद तय होगी परीक्षा तिथि
चूंकि अभी सभी जिलों से अंतिम सूची नहीं आई है, इसलिए BPSC TRE 4 की परीक्षा की तिथि तय नहीं की जा सकी है। लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बीपीएससी परीक्षा तिथि और विस्तृत गाइडलाइन घोषित कर देगा। मंत्री ने संकेत दिया कि परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया को तेज रफ्तार से पूरा किया जाएगा।
अभ्यर्थियों में बढ़ी उम्मीदें
बीपीएससी टीआरई 4 का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की पुष्टि से अभ्यर्थियों में उत्साह बढ़ गया है। लंबे समय से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी अब नई उम्मीद के साथ तैयारी में जुट गए हैं। कुल मिलाकर, बिहार में चौथे चरण की शिक्षक बहाली अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जैसे ही शेष जिलों से रिक्तियों का डेटा शिक्षा विभाग को मिलेगा, बहाली की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। सरकार की मंशा स्पष्ट है—राज्य की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक बदलाव लाकर सरकारी स्कूलों को मजबूत बनाना।