1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 15 Jan 2025 06:08:34 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Education News: नीतीश सरकार सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने को लेकर लगातार काम कर रही है. सरकारी विद्यालय के भवन को ठीक करने, स्कूल में व्यवस्था बहाल करने को लेकर शिक्षा विभाग ने आज बड़ी राशि जारी की है. लगभग 70 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई है.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम मद के तहत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के भवन निर्माण, अतिरिक्त वर्ग कक्षा का निर्माण, अन्य आधारभूत संरचना निर्माण कराये को लेकर 45 करोड़ 4 लाख 3200 रू की स्वीकृति एवं राशि जारी की गई है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को जानकारी दी है.
वित्तीय वर्ष, 2024-25 के तहत ही राज्य स्कीम मद में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के जर्जर भवन जीर्णोद्धार, अधूरे निर्माण वाले कमरों का निर्माण कार्य पूरा कराना, छोटे-मोटे मरम्मत, शौचालय मरम्मति तथा शौचालय में जल की व्यवस्था करने के लिए 19 करोड़ 22 लाख 93 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है. साथ ही राशि जारी की गई है. इस संबंध में भी महालेखाकार को जानकारी दी गई है.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना मद से प्रारंभिक विद्यालयों में चाहरदीवारी निर्माण के लिए 14 करोड़ 30 लाख 26205 रुपए की स्वीकृति एवं राशि रिलीज किया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को जानकारी दी है.