ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बड़हरा के तुर्की गांव में महिला चौपाल का आयोजन, सोनाली सिंह ने कहा..'अब बदलाव महिलाओं की ताकत से होगा' Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Life Style: ये तीन फूड्स खाए तो पड़ सकते हैं लेने के देने, शरीर के लिए हैं काफी खतरनाक; जानिए... DARBHANGA: राहुल गांधी पर 2 केस दर्ज, 20 नामजद कांग्रेस नेता और 100 अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, BLA प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन की तरफ से लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कराने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 15 May 2025 07:45:59 PM IST

Bihar Election 2025

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। चुनावी तैयारियों के तहत जिले में सभी अनुज्ञप्तिप्राप्त शस्त्रों और कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। 


दरअसल, बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने थानावार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। यह सत्यापन कार्य 16 मई से 29 मई 2025 तक किया जाएगा। सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथियों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संबंधित थाने पर उपस्थित होकर अपने आग्नेयास्त्रों का अनिवार्य रूप से भौतिक सत्यापन करा लें। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ आयुध अधिनियम, 1959 और आयुध नियम, 2016 के तहत अनुज्ञप्ति निलंबित या रद्द किए जाने की कार्रवाई की जा सकती है।


थानावार सत्यापन कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:

16 एवं 17 मई: सदर-फुलवारीशरीफ, जानीपुर, बेउर, परसा बाजार, पिपलावां, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, सचिवालय, गर्दनीबाग, हवाइअड्डा, शास्त्रीनगर, श्रीकृष्णापुरी, कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, दीघा, कंकड़बाग, पत्रकारनगर, जक्कनपुर, रामकृष्णानगर, गोपालपुर, गौरीचक।

19 एवं 20 मई: पटना सिटी-आलमगंज, सुल्तानगंज, अगमकुआं, मेहंदीगंज, खाजेकला, बाइपास, चौक, मालसलामी, दीदारगंज, नदी थाना, फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, शाहजहांपुर, बहादुरपुर।

21 एवं 22 मई: दानापुर, रूपसपुर, खगौल, शाहपुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, अकिलपुर।

23 एवं 24 मई: पालीगंज, बिक्रम, दुल्हिनबाजार, रानीतालाब, सिगोड़ी, खिड़ीमोड़।

26 एवं 27 मई: मसौढ़ी, भगवानगंज, धनरुआ, पिपरा, पुनपुन, कादिरगंज।

28 एवं 29 मई: बाढ़, सालिमपुर, बेलछी, भदौर, अथमलगोला, मरांची, सकसोहरा, हाथीदह, पंडारक, घोसवरी, पंचमहला, सम्यागढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, एनटीपीसी बाढ़।


विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (FLC - First Level Checking) भी फुलवारीशरीफ स्थित वेयरहाउस में जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह स्वयं नियमित रूप से इस प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों के संचालन के निर्देश दिए।