बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अमित शाह ने दिल्ली में बुलाई BJP की बड़ी बैठक, दोनों डिप्टी CM सहित ये नेता होंगे शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने 3 सितंबर को दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 08:19:50 PM IST

बिहार

दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सितंबर को दिल्ली में पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है।


इस बैठक में बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बिहार चुनाव से ठीक पहले होने वाली यह बैठक राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है।


बताया जा रहा है कि एक महीने के भीतर बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसी बीच 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से बिहार को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं 13 सितंबर को पीएम मोदी बिहार दौरे पर आएंगे, जहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। 


उधर, राज्य में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन भी लगातार जारी है। इन सम्मेलनों में राजग के सहयोगी दल नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं और विपक्ष पर लालू यादव के कथित "जंगलराज" की याद दिलाकर हमला बोल रहे हैं।