1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 29 Nov 2025 01:22:58 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Ias Officer: बिहार में भले ही आईएएस अधिकारियों की कमी हो, लेकिन बड़ी संख्या में बिहार कैडर के आईएएस अफसर राज्य से बाहर तैनात हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारी जो बिहार कैडर के हैं,केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इनमें से दो ऐसे अधिकारी हैं जो अगले साल यानी 2026 में सेवानिवृत्ति भी हो जाएंगे . खबर है कि इनमें से कई अधिकारी बिहार वापस आना चाहते हैं.
तेजतर्रार अफसर संजय कुमार 2026 में हो जाएँगे सेवानिवृत
तेजतर्रार आईएएस अफसर माने जाने वाले और वर्तमान में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय कुमार, 30 जून 2026 को सेवानिवृत्ति होंगे .वहीं गृह मंत्रालय के अधीन राजभाषा विभाग में सचिव अंशुली आर्या भी 30 सितंबर 2026 को सेवानिवृत्ति होंगी.
केके पाठक केंद्रीय कैबिनेट में हैं पदस्थापित
कड़क आईएएस अफसर माने जाने वाले के.के. पाठक भी केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर हैं. ये मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में विशेष सचिव के पद पर पद स्थापित हैं. ये 31 जनवरी 2028 को सेवानिवृत्ति होंगे .इनके अलावा राजित पुनहानि , अरूणीश चावला, चंचल कुमार, संदीप पौंड्रिक, अतीश चंद्रा, विपिन कुमार, राहुल सिंह भी केंद्रीय प्रतिनिधि पर विभिन्न मंत्रालयों में तैनात हैं.
विनय कुमार सड़क परिवहन मंत्रालय में अपर सचिव
वहीं 1999 बैच के आईएएस अफसर विनय कुमार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित हैं .जितेंद्र श्रीवास्तव, एन. सरवन कुमार, श्रीधर चिरीबोलू, संजय कुमार अग्रवाल, असंगाबा चुबा आओ,, पलका साहनी, आर. लक्ष्मणन, कुलदीप नारायण, बाला मुरुगन डी, आदेश तीतरमारे, दयानिधान पांडेय, साकेत कुमार, रमन कुमार ,एम रामचंद्र टूडु , आलोक रंजन घोष, पंकज दीक्षित, राजेश मीणा, अमित कुमार और योगेंद्र सिंह केंद्रीय प्रतिनिधि पर हैं.
बिहार के तीन आईएएस अफसर केंद्रीय मंत्री के पीएस
इनमें से अमित कुमार 2012 बैच के आईएएस अधिकारी केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के आप्त सचिव हैं. 2011 बैच के आइएएस अफसर पंकज दीक्षित राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह के निजी सचिव के पद पर कार्यरत्त हैं. जबकि योगेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव के पद पर पदस्थापित हैं.