Bihar IAS Officer: एक हफ्ते में ही दो IAS अफसर बिहार से चले गए, भारत सरकार ने कैडर बदला; वजह क्या है...

Bihar IAS Officer: एक हफ्ते में ही बिहार से दो 2021 बैच के IAS अधिकारी प्रवीण कुमार और शैलजा पांडे दूसरे राज्यों के कैडर में चले गए। केंद्र सरकार ने प्रवीण कुमार को उत्तराखंड और शैलजा पांडे को राजस्थान कैडर में स्थानांतरित किया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 30 Nov 2025 05:58:24 PM IST

Bihar IAS Officer

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar IAS Officer: एक हफ्ते में बिहार से दो आईएएस अधिकारी दूसरे राज्य में चले गए। केंद्र सरकार ने उनका कैडर चेंज किया है। दोनों 2021 बैच के IAS अफसर हैं।


28 नवंबर को जहां 2021 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार को बिहार संवर्ग से उत्तराखंड कैडर में जाने के लिए विरमित किया था। प्रवीण कुमार तब बेगूसराय में DDC के पद पर पदस्थापित थे।


वहीं आज 29 नवंबर को 2021 बैच की आईएएस अधिकारी शैलजा पांडे को भी बिहार संवर्ग से राजस्थान कैडर में जाने की इजाजत दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 


2021 बैच की आईएएस अधिकारी शैलजा पांडे वर्तमान में समस्तीपुर जिले के उप विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित थी। भारत सरकार ने इन्हें 30 सितंबर 2025 को ही बिहार से राजस्थान संवर्ग में स्थानांतरित करने की इजाजत दी थी।अब राज्य सरकार ने इन्हें राजस्थान संवर्ग में जाने के लिए विरमित कर दिया है।