Bihar News: बिहार में जल्द होगा ग्रीन फिल्म सिटी का निर्माण, सरकार ने जारी किए निर्देश

Bihar News: बिहार सरकार जल्द पर्यावरण-अनुकूल और हाईटेक फिल्म सिटी बनाने जा रही है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई हाई-लेवल बैठक में बड़े फिल्म निर्माताओं और निवेशकों ने उत्साह दिखाया है..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 09:17:36 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में जल्द ही एक ऐसी फिल्म सिटी बनेगी जो विश्वस्तरीय भी होगी और पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल भी होगी। सोमवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में देश-विदेश के बड़े निवेशकों और फिल्मी हस्तियों ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है। बैठक में साफ हो गया कि राज्य सरकार का फोकस केवल एक फिल्म सिटी बनाने पर नहीं बल्कि ग्रीन फिल्म सिटी विकसित करने पर है जो सस्टेनेबल विकास के सिद्धांतों पर खरी उतरे।


निवेशकों ने प्रस्तुति में बताया है कि प्रस्तावित फिल्म सिटी में आधुनिक आउटडोर लोकेशन्स, साउंडप्रूफ इंडोर स्टूडियो, अत्याधुनिक पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं, वीएफएक्स लैब, मीडिया बिजनेस हब और फिल्म से जुड़ा पूरा इको-सिस्टम होगा। बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, गंगा-घाघरा का प्राकृतिक सौंदर्य और ग्रामीण परिवेश इसे बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए आकर्षक बनाएंगे।


मुख्य सचिव ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि अगले कुछ हफ्तों में ही परियोजना का विस्तृत रोडमैप, लोकेशन सर्वे, लैंड बैंक और निवेश मॉडल तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा है कि बिहार अब सिर्फ आईटी और इंडस्ट्री में ही नहीं, क्रिएटिव इकॉनमी में भी अग्रणी राज्य बनेगा। यह फिल्म सिटी हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी और राज्य की वैश्विक ब्रांडिंग करेगी।


इस बैठक में फिल्म निर्माता टुटू शर्मा, गौरव द्विवेदी, कणिका सिंघल, राहुल नेहरा, हेमा उपाध्याय और बिहार की बेटी अभिनेत्री नीतू चंद्रा समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। नीतू चंद्रा ने इस बारे में कहा कि बिहार की मिट्टी में कला और संस्कृति की गजब की ऊर्जा है। यहां फिल्म सिटी बनेगी तो न सिर्फ बिहारी कलाकारों को मौका मिलेगा बल्कि पूरा बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री यहां शूटिंग के लिए आएगा।


सरकार सूत्रों के मुताबिक फिल्म सिटी के लिए पटना, राजगीर, बोधगया और भागलपुर के आसपास की लोकेशन पर विचार चल रहा है। परियोजना को पीपीपी मॉडल पर ले जाया जाएगा और सिंगल विंडो क्लीयरेंस की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले दिनों में एक और बड़ी बैठक होने की संभावना है जिसमें फाइनल ब्लूप्रिंट को मंजूरी दी जाएगी।