Bihar News: पटना साहिब पर रुकेंगी बिहार की ये महत्वपूर्ण ट्रेनें, हजारों यात्रियों को बड़ी राहत

Bihar News: गुरु गोविंद सिंह जी की 359वीं जयंती और पर्यटन सीजन को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता-उदयपुर व भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस को पटना साहिब पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Dec 2025 09:38:54 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: सर्दियों के पर्यटन सीजन और गुरु गोविंद सिंह जी की 359वीं जयंती को देखते हुए रेलवे ने बिहार व पूर्वी भारत के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने दो महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेनों को 19 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक पटना साहिब स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव देने का फैसला किया है। इससे कोलकाता, भागलपुर और बिहार के अन्य इलाकों से उदयपुर, अजमेर आने-जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ होगा।


इन ट्रेनों में कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (12315/12316) और भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (13423/13424) शामिल हैं। पटना साहिब पर ठहराव का समय इस प्रकार है..

12315 कोलकाता-उदयपुर → 20:54 से 20:56 बजे  

12316 उदयपुर-कोलकाता → 05:34 से 05:36 बजे

13423 भागलपुर-अजमेर → 16:55 से 16:57 बजे  

13424 अजमेर-भागलपुर → 10:00 से 10:02 बजे


पटना साहिब के गुरुद्वारा साहिब के निकट होने से प्रकाश पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। इन दिनों बिहार से राजस्थान और गुजरात की ओर जाने वाले पर्यटकों व परिवारों की संख्या भी बढ़ जाती है। पहले इन यात्रियों को पटना जंक्शन या दूसरे स्टेशनों पर ट्रेन बदलनी पड़ती थी, लेकिन अब सीधी कनेक्टिविटी मिलने से समय और परेशानी दोनों बचेगी।


उदयपुर में दिसंबर-जनवरी का पीक टूरिज्म सीजन चल रहा है। शादियां, न्यू ईयर सेलिब्रेशन और छुट्टियों के कारण कोलकाता, पटना, भागलपुर से बड़ी संख्या में लोग उदयपुर पहुंच रहे हैं। इन ट्रेनों में पहले से ही वेटिंग रहती है, इसलिए पटना साहिब का ठहराव यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन में भी सहायक होगा। रेलवे अधिकारियों ने इसे यात्रियों की मांग और धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखकर लिया गया अस्थायी कदम बताया है।


यह छोटा-सा बदलाव बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक कर लिए हैं, उन्हें अब कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ गई है और सफर भी सुगम हो जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने टिकट की नवीनतम स्थिति जरूर जांच लें।