Bihar News: बिहार के 36 अनुमंडलों में SDO की पोस्टिंग, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना; देखिए.. पूरी लिस्ट

Bihar News: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के 36 अनुमंडलों में एसडीओ की तैनाती की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 20 May 2025 12:38:29 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो file

Bihar News: बिहार में इस साल के अंत में विधाननसभा का चुनाव होना है। चुनाव को देखते हुए लगातार अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग किए जा रहे हैं। सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पोस्टिंग अनुमंडलों में की है। सरकार ने राज्य के 36 अनुमंडलों में एसडीओ की तैनाती की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। 


सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया कि, सं०सं०-12/प० (मू०को०)-405/2014 8876/ सा०प्र०, बिहार प्रशासनिक सेवा के मूल कोटि तथा उप सचिव एवं समकक्ष स्तर के निम्नांकित पदाधिकारियों को धारित पद से स्थानान्तरित करते हुए / सेवा वापस लेते हुए उनके नाम के समक्ष स्तम्भ-4 में अंकित पद एवं स्थान पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है:-