1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Fri, 14 Feb 2025 02:28:29 PM IST
चाय दुकान में घुसा ट्रक - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। पटना के एनएच-30 पर एक बेलगाम ट्रक सड़क किनारे स्थित एक चाय दुकान में घुसते हुए गड्डे में जा गिरा। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना पटना सिटी अनुमंडल के फतुहां थाना क्षेत्र स्थित मच्छरियावा NH- 30A के पास की है। दुर्घटना में बाईक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए फतुहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को NMCH रेफर किया गया।
इस हादसे के बाद NH-30A पर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। हादसे के बाद भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतुहां थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।


