Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान Bihar Crime News: बिहार में लोजपा (रामविलास) का नेता अरेस्ट, नाबालिग छात्रा के किडनैपिंग केस में पुलिस ने दबोचा Bihar Crime News: बिहार में लोजपा (रामविलास) का नेता अरेस्ट, नाबालिग छात्रा के किडनैपिंग केस में पुलिस ने दबोचा Bihar News: बिहार के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट पर यौन शोषण के आरोप, SP ऑफिस में महिला ने काटी अपनी नस; किया भारी बवाल Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क.. Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क.. अपराध रोकने का 'सम्राट' टास्क: सुधर जाएं या बिहार छोड़ें.. अभय ब्रिगेड का गठन.. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए टाइम तय, भू माफियाओ की खैर नहीं अपराध रोकने का 'सम्राट' टास्क: सुधर जाएं या बिहार छोड़ें.. अभय ब्रिगेड का गठन.. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए टाइम तय, भू माफियाओ की खैर नहीं Bihar Bhumi: अब 'राजस्व योद्धा' बने: गुमशुदा दस्तावेज उपलब्ध कराएं... बिहार सरकार आपको करेगी सम्मानित
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 05 Dec 2025 06:29:44 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सभी पंचायतों को एक बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि राज्य के 8053 पंचायतों में नया पंचायत भवन, यानी मिनी सेक्रेटेरियट, का निर्माण किया जायेगा। इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीणों को प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं जैसे कार्यों के लिए अब प्रखंड या अनुमंडल कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े।
विभागीय जानकारी के अनुसार, नया पंचायत भवन पूरी तरह डिजिटाइज्ड सिस्टम से लैस होगा, ताकि ग्रामीणों को समय की बचत हो और उनके काम तेज़ी से निपट सकें। प्रमाणपत्र, विभिन्न सरकारी कार्ड, आवेदन, सत्यापन जैसी तमाम सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।
यह भवन केवल प्रशासनिक जरूरतें ही पूरी नहीं करेगा, बल्कि इसे बहुउद्देशीय उपयोग के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है, ताकि पंचायत स्तर पर बैठकों, जन-सुनवाई, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सामुदायिक गतिविधियों के लिये भी इस्तेमाल किया जा सके। मुख्यमंत्री का मानना है कि शहरी क्षेत्रों की तरह अब गांव और प्रखंड भी आत्मनिर्भर बनें, ताकि हर व्यक्ति सम्मान के साथ अपनी जरूरतें पूरी कर सके।
8000 पंचायतों में खुले हाई स्कूल
सशक्त पंचायत की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए लगभग 8000 पंचायतों में हाई स्कूल खोले हैं। इसके साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल और पोशाक भी उपलब्ध कराई गई है। नीतीश सरकार के 20 वर्ष के कार्यकाल में यह प्रयास अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है कि शिक्षित और सशक्त बिहार का सपना तेजी से साकार हो रहा है।
सरकार ने सभी पंचायतों में नए पंचायत भवन उपलब्ध करवाए हैं, जिससे ग्रामीणों को अब पंचायत सचिव और अन्य कर्मचारियों की मदद से बिना किसी कठिनाई के अपने काम करवाने की सुविधा मिल रही है।
पंचायत भवन बनेगा नया प्रशासनिक केंद्र
सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनीत सिन्हा ने बताया कि पंचायत भवनों को मिनी सेक्रेटेरियट की तरह उपयोग में लाने की योजना है। इन भवनों को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है कि इन्हें बहुउद्देशीय तरीके से इस्तेमाल किया जा सके, ताकि गांवों में प्रशासनिक दक्षता और तेजी दोनों बढ़ सके।