Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Feb 2025 08:20:59 AM IST
BIHAR POLICE - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
BIHAR POLICE : बिहार पुलिस अपनी सेवा प्रदान कर रहे जवान कोअब काम में लापरवाही करने वाले की सख्त सजा मिलने वाली है। अब यदि वह काम में लापरवाही कर रहे हैं तो उनके ऊपर सीधा FIR दर्ज किया जाएगा। इसको लेकर कल वरीय अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में भी फैसला ले लिया गया है। इसके बाद अब कम से कम 500 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करवाया जाएगा।
दरअसल, पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने पूरे जिले के थानाध्यक्ष, एसडीपीओ और एसपी के साथ काइम मीटिंग की। यह मीटिंग लगभग 5 घंटे तक चली। इसमें सभी सिटी एसपी भी मौजूद रहे। साथ ही मीटिंग में शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार और एसडीपीओ फिजिकली और रूलर क्षेत्र के सभी थानेदार और एसडीपीओ ऑन लाइन माध्यम से जुड़े। इसके बाद सभी थानों के केसों की समीक्षा की गई।
वहीं, क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने पाया कि कई ऐसे मामले भी लंबित है, जिनके आईओं का ट्रांसफर हो गया है। लेकिन, संबंधित केस को थाने में किसी को हैंडओवर नहीं किया गया है। एसएसपी ने अधिकारियों की गिनती कराई है। इसमें पटना के करीब 500 आईओ सामने आए है। एसएसपी ने दो दिन में लिस्ट बना कर गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है।
इसके अलावा इस मीटिंग में यह भी सामने आया कि कई थाने में मालखाना के चार्ज में वही अफसर हैं, जिनका तबादला हो गया है। अधिकारी देना भी चाहता है तो कोई अधिकारी उसे लेना नहीं चाहता। इससे मालखाना का रख रखाव या उसमें जब्ती या निकासी का मेंटेनेंस ठीक ढंग से नहीं हो पाता है। इसको लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने आदेश दिया है कि थानेदार खुद मालखाना का प्रभार लें, या थाने के किसी पुलिस अधिकारी को मालखाना का प्रभार लेने को कहें।
इधर, क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने पाया कि पटना जिले में 80 कुर्की के मामले लंबित पड़े हैं। कोर्ट ने कुर्की का वारंट भी जारी कर दिया है। 7 दिनों में इस वारंट की तामील करने का आदेश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया गया है। इसके साथ ही इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट एसएसपी को बताना भी है।