बिहार में पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ी मंजूरी: नवादा–समस्तीपुर–लखीसराय में 27.57 करोड़ से होंगे निर्माण कार्य

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नवादा, समस्तीपुर और लखीसराय में पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 27.57 करोड़ रुपये की 3 निर्माण योजनाओं को स्वीकृति दी है। इससे पुलिस आवासीय सुविधा और कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Dec 2025 03:49:14 PM IST

बिहार

सुशासन पर फोकस - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA:  नवादा, समस्तीपुर और लखीसराय में पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 27.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नवादा के नरहट थाना क्षेत्र में नए एकल और समूह आवास निर्माण को स्वीकृति दी गयी है। समस्तीपुर जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला थाने के भवनों में फर्नीचर एवं आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गयी है। 


वही लखीसराय जिले के पुलिस लाइन में पुरुष सिपाही के आवासन के लिए 300 बेड का बैरक फर्नीचर एवं आधारभूत संरचना सहित निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गयी है। इस बात की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि सुशासन को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अवसंरचना विकास को एनडीए की सरकार प्राथमिकता दे रही है। पुलिस बल को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने से न्यायिक प्रक्रिया और सुरक्षा सेवा और प्रभावी होगी।


बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य में पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए गृह विभाग ने तीन महत्वपूर्ण निर्माण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पुलिस बल को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराना है। जिससे कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।


स्वीकृत योजनाओं में नवादा जिले के नरहट थाना परिसर में 12 एकल आवास और 6 समूह आवास के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है। इस योजना पर 828.633 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। इसी प्रकार समस्तीपुर जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला थाना का संयुक्त भवन फर्नीचर एवं निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इस योजना पर 686.749 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं लखीसराय जिले के पुलिस लाइन में पुरुष सिपाही के आवासन के लिए 300 बेडेड का बैरक फर्नीचर एवं आधारभूत संरचना सहित निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना पर 1241.8975 लाख रुपये खर्च होंगे।  


उन्होंने कहा कि इन तीनों परियोजनाओं की तकनीकी स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा, जिससे प्रदेश में पुलिस आवासीय सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन का राज स्थापित है। बिहार पुलिस अपराधियों को 72 घंटे के अंदर चिन्हित कर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करती है।  एनडीए सरकार पुलिस को प्रभावी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। 


हाल के दिनों में बांका में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के लिए 51.40 एकड़ भूमि हस्तांतरण को स्वीकृति प्रदान की गई है और अब नवादा में 12 एकल आवास और 6 समूह आवास, समस्तीपुर में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला थाना का संयुक्त भवन फर्नीचर एवं आधारभूत संरचना सहित के निर्माण कार्य और लखीसराय जिले में पुलिस लाइन में पुरुष सिपाही के आवासन के लिए 300 बेडेड का बैरक फर्नीचर एवं आधारभूत संरचना सहित निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है।