ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bihar Politics: गपशप... 'माननीया' से छेड़खानी के आरोपी 'नेताजी' का वनवास खत्म ! दल ने मुख्यधारा में लाने की कर ली तैयारी, 2017 में 'माननीय' ने किया था शर्मशार

Bihar Politics: उच्च सदन के पूर्व सदस्य, जो 2017 के विवाद के बाद सियासी वनवास में थे, अब पार्टी की मुख्यधारा में लौटते दिख रहे हैं। विवादास्पद घटना के वर्षों बाद पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 11 Apr 2025 12:27:05 PM IST

Bihar Politics, biahr news, patna news, bihar bjp news, jdu news, bihar vidhansabha election 2025,Bihar Politics, पूर्व माननीय वापसी, बिहार सियासी विवाद, राजनीतिक वनवास, महिला से छेड़खानी मामला, बिहार

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: एक पूर्व माननीय का वनवास काल खत्म होते दिख रहा है. उच्च सदन के सदस्य रहे माननीय ने कई सालों तक वनवास काटा. आखिर नेताजी को इतना लंबा वनवास क्यों मिला ? इसके पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल, नेताजी ने एक 'माननीया' से ऐसी गंदी हरकत कर दी, जिससे पूरी पार्टी की फजीहत हुई थी. भारी बवेला मचा था. खबर जैसे ही महिला सदस्या के पति को लगी, इसके बाद तो ऐसी की तैसी हो गई, उच्च सदन के गलियारे में नेताजी की जमकर....। यह बात 2017 की है. 

महिला सदस्य से बैड टच करने वाले नेताजी का वनवास खत्म होने वाला है...

सत्ताधारी जमात के बड़े दल में एक पूर्व माननीय की फिर से चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा इस बात की है कि, नेताजी फिर से मुख्य धारा में आने वाले हैं. चर्चा को गति तब मिली जब उक्त पूर्व 'माननीय' पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंच पर बड़े नेताओं के साथ बैठे दिखे. दरअसल,वो बैठक पार्टी की आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर थी. मीटिंग में दल के नेतृत्वतकर्ता के साथ-साथ सरकार में शामिल बड़े चेहरे शामिल हुए थे. साथ ही वो पूर्व माननीय (नेताजी) भी मंच पर अगली कतार में बैठे थे. बताया जाता है कि पार्टी हफ्ते भर तक एक कार्यक्रम चलाने जा रही है, इसका प्रभारी उक्त नेता ( पूर्व माननीय) को ही बनाया गया है. स्वाभाविक है, नेतृत्व ने जब जिम्मा दिया है तो मंच पर अगली कतार में ही बैठेंगे. 

महिला सदस्य से  की थी छेड़खानी, तब पार्टी की भी पिटी थी भद्द !

अब उन बातों पर आइए, जिस पर उच्च सदन के 'माननीय' रहे नेताजी ने वनवास काटा, पार्टी से निलंबित हुए. वापस भी हुए तो अब तक बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली थी. नेतृत्व इनसे दूर ही रहता था. बात 2017 की है. दरअसल, नेताजी और इनकी पार्टी तब विपक्ष में बैठी थी. एक मुद्दे पर सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों को प्रदर्शन करना था. विपक्षी खेमे में एक महिला सदस्य भी थीं. तब वो सदस्या सहयोगी दल की पार्षद थीं. बताया जाता है कि सदन से बाहर निकलने के दौरान नेताजी महिला सदस्य के साथ गलत हरकत कर बैठे. बस क्या था... महिला सदस्य ने निचले सदन के सदस्य (पति) को तुरंत इसकी सूचना दी. पति को जैसे ही सूचना मिली, चंद मिनटों में वे उच्च सदन के गलियारे में पहुंच गए. इसके बाद उक्त नेताजी को खींच कर किनारे ले गए और......।

यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मामला क्या था...वो सबके सामने आ गया.यह खबर मीडिया में छा गई.खबर सामने आने के बाद उनके साथ-साथ सबसे अलग बताने वाली पार्टी की भी भारी फजीहत हुई. पार्टी का चेहरा बचाने के लिए आरोपी माननीय को दल से निलंबित किया गया. महिला सदस्य भले ही सहयोगी दल की पार्षद थीं, पर पति उस दल के माननीय थे, आज भी हैं. अब तो सरकार में हैं. 'वजीर' की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि महिला सदस्य से छेड़खानी के आरोपी पूर्व माननीय को मेन स्ट्रीम में लाया जाय. हालांकि मुख्य धारा में लाने की खबर और तस्वीर सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. पार्टी का एक गुट इससे खुश नहीं है. कहा जा रहा है कि पार्टी को अब ऐसे लोगों की ही जरूरत है.