Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश

Bihar News: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में 17.29 करोड़ की लागत से नया सब-जेल बनाने के लिए 25 एकड़ भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि 2025-26 में परियोजना के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 05 Dec 2025 02:08:59 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सहरसा जिलान्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में नये उपकारा (सब-जेल) भवन के निर्माण के लिए 25 एकड़ भूमि अधिग्रहण की स्वीकृति प्रदान की है। इस भूमि के लिए कुल 17 करोड़ 29 लाख सात सौ पनचानवें रूपये मुआवजा राशि निर्धारित की गई है।


सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में कारा प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक और सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस परियोजना के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट उपबंध उपलब्ध है, जिससे इस परियोजना पर व्यय किया जाएगा। 


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि भू-अर्जन और मुआवजा भुगतान की पूरी जिम्मेदारी समाहर्त्ता सहरसा को सौंपी गई है और राशि की निकासी एवं व्यय वित्त विभाग द्वारा जारी नियमों और परिपत्रों के अनुसार की जाएगी।


उन्होंने कहा कि यह उपकारा निर्माण परियोजना सहरसा जिले में कारा प्रशासन की कार्यक्षमता को बढ़ाएगी और सुरक्षा संरचना को मजबूती प्रदान करेगी। राज्य सरकार पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ आगे बढ़ाएगी, ताकि न केवल अधिग्रहण प्रक्रिया सही ढंग से पूरी हो, बल्कि यह परियोजना क्षेत्रीय प्रशासनिक सुधार और विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे।